नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को 1,101 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 81 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 79.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,971 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 84 प्रतिशत बढ़कर 2,026.90 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर 80.74 प्रतिशत की छलांग के साथ 1,990 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।
नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 175.46 गुना अभिदान मिला था। जानेमाने निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित नजारा टेक्नोलॉजीज को वर्ल्ड कप क्रिकेट पर गेम, छोटा भीम और मोटू-पतलू कार्टून श्रृंखला के लिए जाना जाता है।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा
एशियाई बाजारों के सकारात्मक रूख और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 510.31 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 49,518.81 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 162.70 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 14,670 पर पहुंच गया।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एचयूएल में आई। इसके अलावा टाइटन, एनटीपीसी, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। सेंसेक्स में एकमात्र एमएंडएम लाला निशान में कारोबार कर रहा था। होली के अवसर पर सोमवार को घरेलू वित्तीय बाजार बंद थे। पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 568.38 अंक या 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,008.50 पर और निफ्टी 182.40 अंक या 1.27 प्रतिशत चढ़कर 14,507.30 अंक पर बंद हुआ था।