नई दिल्ली। एक तरफ जहां वैश्विक बाजारों में चीन के कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से बिकवाली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 36 शेयर ब्रोकरों की सदस्यता रद्द कर दी है।
एनएसई ने अपने एक पत्र में कहा है कि 36 ट्रेडिंग कंपनियों की सदस्यता इसलिए रद्द की गई है क्योंकि वे एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग के लिए कभी भी सक्षम नहीं थे। एक्सचेंज ने तत्काल प्रभाव से इन सभी सदस्यों की सदस्यता को NSEIL नियमों के अध्याय IV के नियम 1 के अनुसार सभी खंडों पर वापस ले लिया है।
आप यहां सभी ट्रेडिंग सदस्यों का नाम और उनकी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) पंजीकरण संख्या देख सकते हैं। एनएसई ने निवेशकों से सदस्यता रद्द किए गए शेयर ब्रोकरों को ध्यान में रखते हुए निवेशक करने का अनुरोध किया गया है।
बीते शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 893 अंक टूटकर 37,576 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 279 अंकों का गोता लगाकर 10,989 के स्तर पर बंद हुआ।