Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अप्रैल-मई में म्यूचुअल फंड ने शेयरों में लगाए 20,600 करोड़, बाजार की तेजी का उठाना चाहते हैं फायदा

अप्रैल-मई में म्यूचुअल फंड ने शेयरों में लगाए 20,600 करोड़, बाजार की तेजी का उठाना चाहते हैं फायदा

घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अप्रैल-मई में भारतीय शेयर बाजारों में कुल मिला कर 20,600 अतिरिक्त करोड़ रुपए का निवेश किया।

Manish Mishra
Published on: June 25, 2017 16:34 IST
अप्रैल-मई में म्यूचुअल फंड ने शेयरों में लगाए 20,600 करोड़, बाजार की तेजी का उठाना चाहते हैं फायदा- India TV Paisa
अप्रैल-मई में म्यूचुअल फंड ने शेयरों में लगाए 20,600 करोड़, बाजार की तेजी का उठाना चाहते हैं फायदा

नई दिल्ली घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अप्रैल-मई में भारतीय शेयर बाजारों में कुल मिला कर 20,600 अतिरिक्त करोड़ रुपए का निवेश किया। शेयर बाजारों में तेजी का लाभ लेने के लिए म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अपना निवेश बढ़ाया है। हालांकि, इस दौरान शेयर बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का निवेश अपेक्षाकृत कम हुआ। पूरे वित्‍त वर्ष के लिए म्यूचुअल फंड कंपनियों उद्योग के प्रदर्शन को लेकर आशान्वित हैं। नए निवेशकों का निवेश बढ़ने से क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : पिछले 9 दिन में 1.77 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दामों में हुई 88 पैसे की कटौती, अब आगे क्या

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने अप्रैल में शेयर बाजारों में 11,244 करोड़ रुपए का निवेश किया। मई में उनका निवेश 9,358 करोड़ रुपए रहा। इस तरह दोनों महीनों में उनका कुल निवेश 20,602 करोड़ रुपए रहा। म्यूचुअल फंडों ने बीते वित्‍त वर्ष 2016-17 में शेयरों में 51,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

यह भी पढ़ें : कम मुआवजे से नाराज हुए GM के डीलर, अमेरिकी कोर्ट में मुकदमा दायर करने की है तैयारी

इस रुझान के विपरीत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इन दो माह में 10,000 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिक्री की जबकि पिछले वित्‍त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में वे 30,900 करोड़ रूपए के शुद्ध खरीदार थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों के मामले में यह संभवत: जीएएआर के अनुपालन की नई व्यवस्था के कारण है जो अप्रैल 2017 से प्रभावी हो जाएगी।

बजाज कैपिटल के समूह निदेशक अनिल चोपड़ा ने कहा कि शेयरों में शुद्ध प्रवाह की वजह यह है कि खुदरा निवेश अब सीखने के दौर से उबर चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement