Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लॉकडाउन के दौरान म्यूचुअल फंड का शेयर बाजार में 1,230 करोड़ रुपये का निवेश

लॉकडाउन के दौरान म्यूचुअल फंड का शेयर बाजार में 1,230 करोड़ रुपये का निवेश

जानकारों के मुताबिक MF बाजार में निवेश के लिए अच्छे मौके के इंतजार में

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: May 31, 2020 16:31 IST
Mutual Fund Investment- India TV Paisa
Photo:FILE

Mutual Fund Investment

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजार में 1,230 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि म्यूचुअल फंड कंपनियों को बाजार में एक अच्छे मौके का अब भी इंतजार है। वे कॉरपोरेट घरानों द्वारा किसी संभावित निकासी के मद्देनजर अपने नकदी स्तर को ऊंचा बनायी हुई हैं।

प्राइमइन्वेस्टर डॉट इन की सह-संस्थापक विद्या बाला ने कहा, ‘‘आगे चलकर शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश निवेशकों द्वारा उनको मिले प्रवाह पर निर्भर करेगा। हालांकि, यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि अगली तिमाही तक बड़ी संख्या में खुदरा निवेशकों का वेतन घटेगा और उनकी नौकरी जाने का भी खतरा रहेगा।’’

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद से म्यूचुअल फंड कंपनियों ने शेयरों में 1,230 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मार्च के अंतिम सप्ताह में म्यूचुअल फंड्स ने शेयरों में 6,363 करोड़ रुपये निवेश किए, जबकि अप्रैल में उन्होंने 7,965 करोड़ रुपये की निकासी की। आंकड़ों के अनुसार मई में उन्होंने 2,832 करोड़ रुपये का निवेश किया।

आशिका वेल्थ एडवाइजर्स के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु जैन ने कहा कि म्यूचुअल फंड कंपनियां शेयरों में बड़ी राशि नहीं लगा रही हैं। उन्हें अभी एक अच्छे मौके का इतंजार है। जैन ने कहा कि म्यूचुअल फंड कंपनियों को यह दो माह में उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा म्यूचुअल फंड कंपनियां अपने पास काफी नकदी कायम रख रही हैं, क्योंकि लॉकडाउन के बाद कॉरपोरेट घरानों की ओर से उन्हें निकासी दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement