नई दिल्ली। म्यूजिक ब्रॉडकास्ट की शेयर बाजार में एंट्री जोरदार रही है। एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर जागरण प्रकाशन की सब्सिडियरी कंपनी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट का शेयर 25 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। इसका मतलब है आईपीओ में जिस भी निवेशक ने निवेश किया है। उसे लिस्टिंग वाले दिन एक शेयर पर 80 रुपए का फायदा हुआ है। अब सवाल उठता है कि निवेशकों अब आगे क्या करना चाहिए। ऐसे में एक्सपर्ट्स लंबी अवधि के लिए मौजूदा स्तर पर शेयर में निवेश की सलाह दे रहे है। आपको बता दें कि जागरण प्रकाशन की सब्सिडियरी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट रेडियो सिटी एफएम स्टेशन चलाती है।
यह भी पढ़े: ये हैं 5 मालामाल करने वाले शेयर, छोटी अवधि में 100 फीसदी तक के मुनाफे की उम्मीद
हुई जोरदार लिस्टिंग
- एनएसई पर म्यूजिक ब्रॉडकास्ट का शेयर 25 फीसदी प्रीमियम के साथ 413 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है। जबकि, इश्यू प्राइस 333 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।
- म्यूजिक ब्रॉडकास्ट के शेयर में जोरदार लिस्टिंग के बाद गिरवाट आई और ये 370 रुपए के करीब आ गया। हालांकि, दिन के कारोबार में शेयर ने 415 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ
यह भी पढ़े: Right Time: रुपए में मजबूती से इन शेयरों में आएगा बड़ा उछाल, अगले 3 महीने में होगी मोटी कमाई
इश्यू के जरिए कंपनी ने 400 करोड़ जुटाए
- म्यूजिक ब्रॉडकास्ट का इश्यू 6 से 8 मार्च के दौरान खुला था।
- इश्यू से कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं और ये इश्यू करीब 40 गुना भरा था।
यह भी पढ़े: US Rate Hike: अमेरिका में ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ी, फेडरल रिजर्व इस साल दो बार और बढ़ा सकता है
कंपनी के कारोबार पर एक नजर
- म्यूजिक ब्रॉडकास्ट प्राइवेट एफएम रेडियो ब्रॉडकास्टर है जिसके 29 शहरों में रेडियो सिटी के नाम से एफएम स्टेशन हैं।
- म्यूजिक ब्रॉडकास्ट, जागरण प्रकाशन की सब्सिडियरी कंपनी है जो 31 वेब रेडियो स्टेशन भी चलाती है और प्लैनेट रेडियो सिटी के नाम से इसका मोबाइल ऐप भी है।
- वित्त वर्ष 2016 में कंपनी को 246 करोड़ रुपए की आय पर 42.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।