नई दिल्ली। इस सप्ताह दो कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आ रहे हैं। रेडियो सिटी एफएम चैनल की परिचालक म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लि. का IPO 6 मार्च को खुलकर 8 मार्च को बंद होगा। इसी तरह सुपरमार्केट श्रृंखला डी-मार्ट चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का IPO 8 मार्च को खुलकर 10 मार्च को बंद होगा।
यह भी पढ़ें :सरकार जनवरी से बढ़ाकर देगी महंगाई भत्ता, 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ
- इन दोनों IPO से 2,300 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है। इन कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।
- म्यूजिक ब्रॉडकास्ट के IPO के तहत 400 करोड़ रुपए के नए शेयरों तथा 26.59 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश लाई जाएगी।
- IPO के लिए मूल्य दायरा 324 से 333 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
- जागरण समूह की कंपनी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 146 करोड़ रुपए जुटाए थे।
यह भी पढ़ें : 50 फीसदी तक महंगा हो सकता है मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम, IRDAI ने किया प्रस्ताव
- रेडियो सिटी की अखिल भारतीय स्तर पर उपस्थिति है। 37 शहरों में इसके रेडियो स्टेशन हैं।
- एवेन्यू सुपरमार्ट्स की योजना IPO से 1,870 करोड़ रुपए जुटाने की है।
- कंपनी ने IPO के लिए मूल्य दायरा 295 से 299 रुपए प्रति शेयर तय किया है।