Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Muhurat trading: सेंसेक्स 192 अंक और निफ्टी 43 अंक हुआ मजबूत, दिवाली बलिप्रतिपदा पर शेयर बाजार बंद

Muhurat trading: सेंसेक्स 192 अंक और निफ्टी 43 अंक हुआ मजबूत, दिवाली बलिप्रतिपदा पर शेयर बाजार बंद

दीपावली के अवसर पर शेयर बाजार में हर साल विशेष मुहूर्त कारोबार होता है। इसी दिन नए संवत वर्ष की भी शुरुआत होती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 28, 2019 11:40 IST
Muhurat trading: Sensex jumps 195 points, Nifty reclaims 11,600
Photo:MUHURAT TRADING: SENSEX J

Muhurat trading: Sensex jumps 195 points, Nifty reclaims 11,600

नई दिल्‍ली। देश के शेयर बाजारों में नये संवत वर्ष 2076 की शुरुआत अच्छी रही। एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में निवेशकों की खरीदारी अच्छी रही, जिससे बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍192 अंक चढ़कर 39,250.20 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,600 अंक से ऊपर रहा। दिवाली बलिप्रतिपदा पर सोमवार को शेयर और फॉरेक्स बाजार बंद रहेंगे।

दीपावली के अवसर पर शेयर बाजार में हर साल विशेष मुहूर्त कारोबार होता है। इसी दिन नए  संवत वर्ष की भी शुरुआत होती है। रविवार को संवत वर्ष 2076 की शुरुआत के मौके पर एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,397.37 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान और बढ़कर 39,402.23 अंक तक चढ़ा। निवेशकों का वाहन कंपनियों, सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकों के शेयरों में लिवाली का जोर रहा। कारोबार के दौरान बाजार के उच्चस्तर पर मुनाफा वसूली से सूचकांक कारोबार समाप्ति के समय कुछ नीचे आ गया। फिर भी यह पिछले दिन के मुकाबले 192.14 अंक यानी 0.49 प्रतिशत ऊंचा रहकर 39,250.20 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.25 अंक यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 11,627.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से टाटा मोटर्स, यस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्दा, वेदांता, इंफोसिस और टेक महिन्द्रा के शेयरों में अच्छा उछाल दर्ज किया गया। दूसरी तरफ मारुति लिमिटेड, भारती एयरटेल, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर मूल्य में 0.78 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

शेयर ब्रोकरों ने कहा कि संवर्त वर्ष 2076 की शुरुआत के मौके पर निवेशकों में उत्साह रहा। खरीदारी का जोर रहने से एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में तेजी का रुख रहा। दूरसंचार और टिकाऊ उपभोक्ता सामानों को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों के समूह सूचकांक में तेजी रही। पिछले संवत वर्ष 2075 में पूरे वर्ष के दौरान बीएसई सेंसेक्स 4,066.15 अंक यानी 11.62 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी सूचकांक 1,053.90 अंक यानी 10 प्रतिशत चढ़ा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement