मुंबई। हिंदू संवत वर्ष 2073 के विशेष मुहूर्त सत्र की कमजोर शुरुआत हुई। विशेष मुहूर्त सत्र के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 11.30 अंकों से गिरावट दर्शाता 28000 के स्तर से नीचे 27,930.21 अंक बंद हुआ। हालांकि शुरूआती कारोबार में इसमें तेजी देखी गई।
एक घंटे के कारोबार पर नजर
- रविवार को एक घंटे चले विशेष मुहूर्त कारोबार में संवत 2073 के पहले सत्र में निधियों ने अपने नए खाते खोले।
- इसके अलावा निवेशकों की आरंभिक लिवाली से सूचकांक आरंभ में 28,095.71 अंक तक चढ़ गया।
- हालांकि बाद में ऊंचे स्तर पर कुछ कारोबारियों की मुनाफावसूली से सूचकांक 27,890.14 अंक तक नीचे चला गया।
- अंत में 11.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 27,930.21 अंक पर बंद हुआ।
- पिछले दो कारोबारी सत्रों में सूचकांक में 105 अंकों की तेजी आई थी।
ये भी पढ़े: दो माह में होगा सरकारी General Insurance कंपनियों की Share Market में Listing पर फैसला
बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर में भारी बिकवाली
- निफ्टी का सूचकांक भी 12.30 अंकों की गिरावट प्रदर्शित करता 8,625.70 अंक पर बंद हुआ।
- मुहूर्त सत्र में आई गिरावट में बिजली, बैंकिंग और एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों की अग्रणी भुमिका रही।
- टिकाऊ उपभोक्ता माल कंपनियां, स्वास्थ्य देखरेख और आईटी क्षेत्र के शेयरों में आई तेजी ने गिरावट को कुछ कम कर दिया।
- इसके प्रतिकूल वृहद बाजार में मजबूती का रूख दिखा जहां निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया।
- इसके कारण बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.96 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 0.48 प्रतिशत की तेजी आई।
- सोमवार को दिवाली बाली प्रतिपदा के अवसर पर दोनों शेयर बाजार बंद रहेंगे।