मुंबई। इस साल बेहतर मानसून की उम्मीद से शेयर बाजार नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया है। निफ्टी ने बुधवार को पहली बार 9400 का स्तर पार किया है, वहीं सेंसेक्स 30,246 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 314.92 अंक या 1.05 प्रतिशत बढ़कर 30,248.17 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी पहली बार 9400 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी 90.45 या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 9407.30 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकर्स का कहना है कि मौसम विभाग द्वारा इस साल मानसून के सामान्य रहने का नया अनुमान व्यक्त किए जाने से निवेशकों का भरोसा बाजार पर बढ़ा है। इससे पहले मौसम विभाग ने इस साल 96 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया था। बेहतर मानसून से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा, जिससे एफएमसीजी उत्पादों की मांग बढ़ेगी। इसकी वजह से बुधवार के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी एफएमसीजी सेक्टर में रही।
एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो, मेटल, पावर, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी का माहौल दिखा। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 22,830 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी आई है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, एचयूएल, जी एंटरटेनमेंट, अरविंदो फार्मा, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज 8-2.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, गेल, टीसीएस, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक 1.9-0.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में मैरिको, एनएलसी इंडिया, एबीबी इंडिया और एक्साइड सबसे ज्यादा 4.25-3.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मिर्जा इंटरनेशनल, मार्कसंस फार्मा, किर्लोस्कर फेरो, स्वान एनर्जी और नेटवर्क 18 सबसे ज्यादा 14.5-9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।