Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बीते हफ्ते में निवेशकों की जमकर कमाई, 10 कंपनियों ने कराया 1.56 लाख करोड़ रुपये का फायदा

बीते हफ्ते में निवेशकों की जमकर कमाई, 10 कंपनियों ने कराया 1.56 लाख करोड़ रुपये का फायदा

मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी हुई है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 26, 2021 11:23 IST
बीते हफ्ते निवेशकों...- India TV Paisa
Photo:PTI

बीते हफ्ते निवेशकों की जमकर कमाई 

नई दिल्ली। इस शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते के दौरान शेयर बाजार में जमकर तेजी देखने को मिली। हफ्ते के दौरान शेयर बाजार नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे, वहीं सेंसेक्स ने 60 हजार का स्तर भी पार किया। बाजार में आई तेजी का निवेशकों को भी जमकर फायदा मिला। हफ्ते के दौरान सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानि मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1.5 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा बढ़ गया। 

कैसा रहा बीते हफ्ते कारोबार

शुक्रवार को खत्म हुए हफ्ते के दौरान सेंसेक्स पहली बार रिकॉर्ड 60,000 अंक के स्तर के पार गया। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स1,032.58 अंक या 1.74 प्रतिशत के लाभ में रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स ने इतिहास बनाया और यह पहली बार 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया। हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा बाजार मूल्य रिलायंस इंडस्ट्री का बढ़ा, इसी दौरान कंपनी का बाजार मूल्य पहली बार 16 लाख करोड़ रुपये के भी पार पहुंच गया। बढ़त की मदद से इस हफ्ते टॉप 10 कंपनियों में तेजी देखने को मिली।

जानिये कितना बढ़ा बाजार मूल्य

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 58,671.55 करोड़ रुपये बढ़कर 15,74,052.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को दिन में कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया था। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 30,605.08 करोड़ रुपये बढ़कर 7,48,032.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस को 22,173.04 करोड़ रुपये का लाभ हुआ और उसका बाजार मूल्यांकन 4,70,465.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की बाजार हैसियत 15,110.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 14,32,013.76 करोड़ रुपये रही। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,142 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,86,739.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 6,068.69 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,05,970.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,863.65 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,44,199.18 करोड़ रुपये रहा। सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,254.75 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,978.75 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 2,523.56 करोड़ रुपये के उछाल से 5,13,073.85 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 1,904.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,01,080.90 करोड़ रुपये रही। 

जानिये मार्केट कैप के हिसाब से कंपनियों की रैंकिंग
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: डीजल में फिर दर्ज हुई बढ़त वहीं पेट्रोल में राहत, जानिये आज कहां पहुंची कीमतें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement