नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 72,442.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में इन्फोसिस रही। सप्ताह के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।
किन कंपनियों ने कराया फायदा
बीते सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 24,963 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,85,564 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार मूल्यांकन में 18,458 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 11,30,763 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 12,124 करोड़ रुपये के उछाल से 8,55,086 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 6,643.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,34,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,435 करोड़ रुपये बढ़कर 4,62,992 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 2,648 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,83,741 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 2,231 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,23,733.91 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 939.82 करोड़ रुपये बढ़कर 5,18,265.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
कहां हुआ निवेशकों को नुकसान
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 25,294 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 13,55,784 करोड़ रुपये पर आ गया। एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 2,320 करोड़ रुपये घटकर 3,40,206 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 प्रतिशत चढ़ा।