Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Market at new peak: BSE लिस्‍टेड कंपनियों का M-cap पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पार किया 242 लाख करोड़ का आंकड़ा

Market at new peak: BSE लिस्‍टेड कंपनियों का M-cap पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पार किया 242 लाख करोड़ का आंकड़ा

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 343.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 18, 2021 11:31 IST
Mcap of BSE listed cos at record high of over Rs 242 lakh cr
Photo:PTI

Mcap of BSE listed cos at record high of over Rs 242 lakh cr

नई दिल्‍ली। इक्विटी बाजार में तेजी के सहारे  बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप बुधवार को अपने सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 2,42,08,041.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्‍स ने पहली बार 56,000 का आंकड़ा छुआ है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्‍स 312.44 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 56,104.71 अंक पर पहुंच गया। यह लगातार पांचवां सत्र है जब बाजार में तेजी बनी हुई है। इन पांच दिनों में निवेशकों की संपत्ति में भी 5,33,192.73 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 56,000 के पार चला गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 252.54 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 56,044.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 16,681.35 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और इंफोसिस में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 55,792.27 पर, और निफ्टी 51.55 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 16,614.60 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 343.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अन्य एशिया बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 69.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: HDFC Bank उपभोक्‍ताओं के लिए खुशखबरी...

यह भी पढ़ें:  PM Kisan योजना में अगर आपको भी मिले हैं पैसे, तो जानिए आपको कहां और कैसे लौटानी होगी रकम

यह भी पढ़ें: मोबाइल ग्राहक हो जाएं ज्‍यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार, जल्‍द तय होगी न्‍यूनतम मूल्‍य सीमा निर्धारित!

यह भी पढ़ें: कच्‍चा तेल सस्‍ता होने पर भी सरकार क्‍यों नहीं घटा रही है पेट्रोल-डीजल के दाम, इस पर वित्‍त मंत्री ने दिया आज बड़ा बयान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement