Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इन 4 कंपनियों ने बीते हफ्ते किया लोगों को मालामाल, जानिए लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल

इन 4 कंपनियों ने बीते हफ्ते किया लोगों को मालामाल, जानिए लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सर्वाधिक मूल्यांकन वाली कंपनी बनी रही। उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे, इन्फोसिस चौथे और हिंदुस्तान यूनिलीवर पांचवे स्थान पर रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 24, 2021 16:58 IST
RIL का बाजार मूल्य 71 हजार...
Photo:PTI

RIL का बाजार मूल्य 71 हजार करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली। बीता हफ्ता स्टॉक मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा है। इस दौरान सेंसेक्स 50 हजार के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया है। हालांकि रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार मे गिरावट देखने को मिली है, लेकिन 4 कंपनियां ऐसी भी रहीं जिसके निवेशकों को बीते हफ्ते जमकर कमाई हुई है। इस कंपनियों के निवेशकों को इस हफ्ते कुल मिलाकार 1.15 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

किन कंपनियों के निवेशक हुए मालामाल

बीते हफ्ते सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशक रहे। एक हफ्ते में आईआईएल का बाजार पूंजीकरण 71,033 करोड़ रुपये बढ़ गया है। सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन बढ़कर 12.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 26,192 करोड़ रुपये बढ़कर 12.39 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

हफ्ते के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 13,357 करोड़ रुपये बढ़कर 5.65 लाख करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्य 5,176 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कहां निवेशकों को हुए घाटा

इस रुख के उलट भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के निवेशकों को बीते हफ्ते नुकसान उठाना पड़ा है।

भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण एक हफ्ते में 13,993 करोड़ रुपये घटकर 3,14,703 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 12,502 करोड़ रुपये कम होकर 7,95,113 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 7,678 करोड़ रुपये घटकर 4,66,124 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 6,417 करोड़ रुपये घटकर 3,62,665 करोड़ रुपये रह गई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 6,370.02 करोड़ रुपये घटकर 3,68,375.92 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 1,980.71 करोड़ रुपये घटकर 5,70,976.45 करोड़ रुपये रह गया।

ये हैं भारत की टॉप 10 कंपनियां

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक मूल्यांकन वाली कंपनी बनी रही। उसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस लिमिटेड का स्थान रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement