Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नकदी संकट, रुपए में गिरावट से सेंसेक्स 344 अंक टूटा, निफ्टी 10,124 अंक पर हुआ बंद

नकदी संकट, रुपए में गिरावट से सेंसेक्स 344 अंक टूटा, निफ्टी 10,124 अंक पर हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 344 अंक का गोता लगाकर 33,690.09 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 25, 2018 18:08 IST
BSE Sensex- India TV Paisa
Photo:BSE SENSEX

BSE Sensex

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 344 अंक का गोता लगाकर 33,690.09 अंक पर बंद हुआ। मौजूदा नकदी संकट तथा रुपए में गिरावट के बीच वैश्विक बाजार में गिरावट के साथ चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया। 

कारोबारियों के अनुसार अक्टूबर के वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों की समाप्ति से पहले निवेशकों ने सौदों को नवंबर के लिए अगली श्रृंखला में ले जाने के बजाये उसका निपटान करना उचित समझा। 

अक्टूबर वायदा एवं विकल्प श्रृंखला के दौरान बीएसई सेंसेक्स 2,634.08 अंक या 7 प्रतिशत से अधिक नीचे आया, जबकि एनएसई निफ्टी 852.65 अंक या करीब 8 प्रतिशत टूटा है। विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 22 पैसे टूटकर 73.38 पर आ गया। 

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 33,778.60 अंक पर खुला और इसमें गिरावट आगे भी जारी रही। चौतरफा लिवाली से एक समय 33,553.18 अंक के न्यूनतम स्तर तक आ गया। अंत में यह 343.87 अंक या 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,690.09 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बुधवार को करीब 187 अंक मजबूत हुआ था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.85 अंक या 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,124.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,166.60 से 10,079.30 अंक के दायरे में रहा। अमेरिकी शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद वैश्विक बाजारों पर इसका नकारात्मक असर रहा तथा प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तीव्र गिरावट दर्ज की गयी। कंपनियों की कमाई को लेकर चिंता तथा निराशाजनक परिदृश्य से बाजार दबाव में रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement