Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मानसून से लौटी शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 386 अंक उछलकर 35,423 पर हुआ बंद

मानसून से लौटी शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 386 अंक उछलकर 35,423 पर हुआ बंद

मानसून के तय समय से पहले ही पूरे देश में पहुंचने की खबर के साथ ही शेयर बाजारों में तेजी लौट आई। शुक्रवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 385.84 अंकों की तेजी के साथ 35,423.48 पर और निफ्टी 125.20 अंकों की तेजी के साथ 10,714.30 पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 29, 2018 18:06 IST
sensex
Photo:SENSEX

sensex

मुंबई। मानसून के तय समय से पहले ही पूरे देश में पहुंचने की खबर के साथ ही शेयर बाजारों में तेजी लौट आई। शुक्रवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 385.84 अंकों की तेजी के साथ 35,423.48 पर और निफ्टी 125.20 अंकों की तेजी के साथ 10,714.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.52 अंकों की तेजी के साथ 35,128.16 पर खुला और 385.84 अंकों या 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 35,423.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,459.05 के ऊपरी और 35,099.65 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (3.61 फीसदी), बजाज ऑटो (3.42 फीसदी), यस बैंक (3.16 फीसदी), रिलायंस (2.99 फीसदी) और एलटी (2.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (1.45 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (1.19 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.17 फीसदी), एमएंडएम (1.15 फीसदी) और सनफार्मा (0.83 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 275.09 अंकों की तेजी के साथ 15,450.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 301.76 अंकों की गिरावट के साथ 16,032.15 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 23.75 अंकों की तेजी के साथ 10,612.85 पर खुला और 125.20 अंकों या 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,714.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,723.05 के ऊपरी और 10,612.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 में सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.94 फीसदी), धातु (2.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.80 फीसदी), तेल और गैस (2.78 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (2.65 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,830 शेयरों में तेजी और 757 में गिरावट रही, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement