मुंबई। मानसून के तय समय से पहले ही पूरे देश में पहुंचने की खबर के साथ ही शेयर बाजारों में तेजी लौट आई। शुक्रवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 385.84 अंकों की तेजी के साथ 35,423.48 पर और निफ्टी 125.20 अंकों की तेजी के साथ 10,714.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.52 अंकों की तेजी के साथ 35,128.16 पर खुला और 385.84 अंकों या 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 35,423.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,459.05 के ऊपरी और 35,099.65 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (3.61 फीसदी), बजाज ऑटो (3.42 फीसदी), यस बैंक (3.16 फीसदी), रिलायंस (2.99 फीसदी) और एलटी (2.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (1.45 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (1.19 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.17 फीसदी), एमएंडएम (1.15 फीसदी) और सनफार्मा (0.83 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 275.09 अंकों की तेजी के साथ 15,450.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 301.76 अंकों की गिरावट के साथ 16,032.15 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 23.75 अंकों की तेजी के साथ 10,612.85 पर खुला और 125.20 अंकों या 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,714.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,723.05 के ऊपरी और 10,612.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 में सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.94 फीसदी), धातु (2.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.80 फीसदी), तेल और गैस (2.78 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (2.65 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,830 शेयरों में तेजी और 757 में गिरावट रही, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।