Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लगातार 7वें दिन गिरावट में बंद हुए शेयर बाजार, Sensex 230 अंक और Nifty 57 अंक और टूटा

लगातार 7वें दिन गिरावट में बंद हुए शेयर बाजार, Sensex 230 अंक और Nifty 57 अंक और टूटा

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 230.22 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,558.91 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 09, 2019 17:46 IST
Markets fall for 7th straight session, Sensex ended 230 points lower
Photo:MARKETS FALL

Markets fall for 7th straight session, Sensex ended 230 points lower

मुंबई। शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा। अमेरिका तथा चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स 230 अंक गिरकर बंद हुआ। 

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 230.22 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,558.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 37,405.40 से 37,780.46 अंक के दायरे में रहा। इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.65 यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,301.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,255.05 से 11,357.60 अंक के दायरे में रहा। 

सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक नुकसान में रही। कंपनी का शेयर 3.41 प्रतिशत नीचे आया। उसके बाद क्रमश: कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, वेदांता, पावरग्रिड और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी का स्थान रहा। इन कंपनियों के शेयरों में 2.53 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। दूसरी तरफ यस बैंक में सर्वाधिक 5.94 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, हीरो मोटो कार्प, टीसीएस, एचयूएल, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक तथा टाटा मोटर्स 1.65 प्रतिशत तक मजबूत हुए। 

कारोबारियों के अनुसार अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से निवेश धारणा कमजोर बनी हुई है। व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए दोनों देशों के बीच अगले दौर की होने वाली वार्ता से पहले चीन ने कहा कि अगर अमेरिका, चीनी वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क बढ़ाता है, वह उसका उपयुक्त जवाब देगा। 

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.48 प्रतिशत, हैंग सेंग 2.39 प्रतिशत, निक्केई 0.93 प्रतिशत तथा कोसपी 3.04 प्रतिशत नीचे आए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। 

इस बीच, शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 701.50 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 232.95 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement