Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 35160 पर हुआ बंद

शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 35160 पर हुआ बंद

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 190.66 अंकों की तेजी के साथ 35,160.36 पर और निफ्टी 47.05 अंकों की तेजी के साथ 10,739.35 पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 30, 2018 18:02 IST
sensex- India TV Paisa

sensex

 

नई दिल्‍ली। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 190.66 अंकों की तेजी के साथ 35,160.36 पर और निफ्टी 47.05 अंकों की तेजी के साथ 10,739.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.5 अंकों की तेजी के साथ 35,021.20 पर खुला और 190.66 अंकों या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 35,160.36 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,213.30 के ऊपरी और 35,004.00 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (3.90 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.34 फीसदी), टीसीएस (2.22 फीसदी), कोटक बैंक (1.83 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (1.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एक्सिस बैंक (3.87 फीसदी), रिलायंस (3.18 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.25 फीसदी), कोल इंडिया (0.60 फीसदी) और ओएनजीसी (0.14 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 94.85 अंकों की तेजी के साथ 17,012.03 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 161.71 अंकों की तेजी के साथ 18,401.67 पर बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 13.45 अंकों की तेजी के साथ 10,705.75 पर खुला और 47.05 अंकों या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 10,739.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,759.00 के ऊपरी और 10,704.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.50 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.48 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.44 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.35 फीसदी) और औद्योगिक (1.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - ऊर्जा (1.99 फीसदी), तेज और गैस (1.08 फीसदी), दूरसंचार (0.35 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.13 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,379 शेयरों में तेजी और 1,279 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement