मुंबई। नए साल के पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए। मजबूत आर्थिक आंकड़ों की उम्मीद में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज खूब खरीदारी हुई, जिसकी वजह से बाजार में आज यह तेजी आई।
30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स आज 184.21 अंक या 0.54 प्रतिशत उछलकर 34,153.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई इंडेक्स निफ्टी 54.05 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,558.85 अंक पर बंद हुआ। इस पूरे हफ्ते में दोनों ही इंडेक्स में तकरीबन 0.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
अमेरिका में रोजगार के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आने की वजह से एशियन शेयर भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। डाउजोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को पहली बार 25,000 के आंकड़ें को छूने में कामयाब रहा। इस पर खुशी जताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को फिर से महान बनाने का काम तेज रफ्तार से हो रहा है। अन्य दो इंडेक्स ने भी उल्लेखनीय लाभ दर्ज किया है। एसएंडपी 500 10 अंक चढ़कर 2,723 और नास्डैक कम्पोजिट 12 अंक चढ़कर 7,077 अंक पर पहुंच गया।
ऑयल और गैस तथा पीएसयू को छोड़कर बीएसई के अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में रही, इसमें 1.25 प्रतिशत का उछाल आया। इसके बाद टेक 0.89 प्रतिशत, रियल्टी 0.75 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.74 प्रतिशत रहे। वहीं दूसरी और ऑयल एंड गैस में 0.39 प्रतिशत और पीएसयू में 0.24 प्रतिशत की गिरावट रही।
आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले टॉप पांच शेयरों में यस बैंक 5.03 प्रतिशत, अडानी पोर्ट 3.71 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.36 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.26 प्रतिशत और डा. रेड्डीज 2.4 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले टॉप 5 शेयरों में ओएनजीसी 0.83 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.7 प्रतिशत, एसबीआई 0.6 प्रतिशत, विप्रो 0.56 प्रतिशत और सनफार्मा 0.39 प्रतिशत हैं।