Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RIL और ICICI Bank के निवेशकों को बीते हफ्ते करीब 50,000 करोड़ रुपये का नुकसान

RIL और ICICI Bank के निवेशकों को बीते हफ्ते करीब 50,000 करोड़ रुपये का नुकसान

बीते हफ्ते बाजार मूल्य के हिसाब से 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से सिर्फ टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के निवेशकों को ही फायदा हुआ है। वहीं गिरावट दर्ज करने वाली आठ कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 06, 2020 16:43 IST
stock market last week
Photo:GOOGLE

stock market last week

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीता हफ्ता गिरावट का हफ्ता रहा है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। बीते हफ्ते शेयर बाजार के दोनो दिग्गजों को बाजार मूल्य में करीब 50 हजार करोड़ रुपये के नुकसान हुआ है। वहीं हफ्ते के दौरान सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण 1.11 लाख करोड़ रुपये घट गया है। सप्ताह के दौरान टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ टीसीएस और एचडीएफसी बैंक को ही फायदा हुआ है।

 

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,110 अंक या 2.81 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,477 करोड़ रुपये घटकर 2,57,073 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण भी 24,217 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,16,948 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,151 करोड़ रुपये घटकर 3,17,322 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 17,643 करोड़ रुपये घटकर 2,72,815 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 10,951 करोड़ रुपये घटकर 2,29,668 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 6,644 करोड़ रुपये घटकर 3,91,545 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,472 करोड़ रुपये घटकर 4,99,187 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 245 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,85,380 करोड़ रुपये पर आ गया।

इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 19,756 करोड़ रुपये बढ़कर 8,59,202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,641 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,16,240 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। बीते हफ्ते विदेशी बाजारों से मिल नकारात्मक संकेतो, भारत चीन तनाव, आर्थिक आंकड़ों और कोरोना संक्रमण की रफ्तार की वजह से बाजार में दबाव बना रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement