नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में बिकवाली से दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर आ गए है। फिलहाल (9:18 AM) सेंसेक्स 60 अंक गिरकर 28845 पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक गिरकर 8912 के स्तर पर है। हालांकि आज के पांच सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में माइंड ट्री, IDFC, बर्जर पेंट्स, GSPL और पावर ग्रिड है। ये सभी शेयर 1-3 फीसदी तक बढ़ गए है।
यह भी पढ़े: एवेन्यू सुपरमार्ट का IPO 10 मार्च को होगा बंद, निवेश से पहले जानिए ये सभी अहम बाते
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड वी के शर्मा बताते है कि
बाजार की नजरें फिलहाल यूपी चुनाव के फैसले पर टिकी है। अगर किसी वजह से यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो भी निफ्टी में बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। फिलहाल निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।
यह भी पढ़े: Womens Day Special: वुमेन पावर के दम पर इन शेयरों में मिला 125% का बड़ा रिटर्न, आगे भी है अच्छे मौके
अब क्या करें निवेशक
- जॉइंडर कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि फंडामेटल लिहाज से देखा जाए तो शुगर्स सेक्टर में जिस तरह से सप्लाई डिफिस्ट दिखाई दे रहा है उससे आनेवाले 2 तिमाही इस सेक्टर के लिए अच्छे रहने की उम्मीद है।
- लिहाजा बलरामपुर चीनी में गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह होगी। वहीं धामपुर शुगर्स में भी मौजूदा स्तर से 6 महीने का नजरिया रख खऱीदारी करने की सलाह होगी।
यह भी पढ़े: बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा