मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी गिरे और यह छह माह के निचले स्तर पर पहुंच गए। रुपए के कमजोर होने, वैश्विक व्यापार युद्ध और तेज होने एवं भू-राजनीतिक तनाव के बढ़ने के कारण आईटी और फार्मा शेयरों में जमकर बिकवाली होने से मंगलवार को भी शेयर बाजारों में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 287.15 अंक टूटकर 33,847.23 अंक पर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला सूचकांक 287.15 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,847.23 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 33,742.75 अंक तक चला गया था। दस अप्रैल के बाद सेंसेक्स का यह न्यूनतम स्तर है। उस समय यह 33,880.25 पर बंद हुआ था। पिछले तीन सत्रों को मिलाकर सेंसेक्स अबतक 1315.15 अंक टूट चुका है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.45 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,146.80 अंक पर पहुंच गया। चार अप्रैल के बाद यह निफ्टी का न्यूनतम स्तर है। कारोबार के दौरान यह 10,102.35 अंक तक चला गया था।
कारोबारियों के अनुसार कल वाल स्ट्रीट में गिरावट के बाद एशिया के अन्य बाजारों के अनुरूप घरेलू बाजारों में धाणा कमजोर रही। इस सप्ताह कुछ प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणाम आने से पहले निवेशक थोड़े सतर्क दिख रहे हैं।
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध आधार पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 511.91 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 303.21 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।