Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI की मौद्रिक समीक्षा बाजार को आई पसंद, यथास्थिति पर सकारात्मक रुख के साथ सेंसेक्स 174 अंक चढ़ा

RBI की मौद्रिक समीक्षा बाजार को आई पसंद, यथास्थिति पर सकारात्मक रुख के साथ सेंसेक्स 174 अंक चढ़ा

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 174.33 अंक या 0.55 प्रतिशत के लाभ से 31,671.71 अंक पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava
Published : October 04, 2017 16:56 IST
RBI की मौद्रिक समीक्षा बाजार को आई पसंद, यथास्थिति पर सकारात्मक रुख के साथ सेंसेक्स 174 अंक चढ़ा
RBI की मौद्रिक समीक्षा बाजार को आई पसंद, यथास्थिति पर सकारात्मक रुख के साथ सेंसेक्स 174 अंक चढ़ा

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति रखने के बावजूद बाजार में सकारात्मक रुख दिखा और शेयर सूचकांक में तेजी कायम रही। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के बीच बैंकिंग, रियल्‍टी और वाहन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। इसके अलावा रुपए की मजबूती से भी बाजार को समर्थन मिला। कारोबार के दौरान रुपया 65.03 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 174.33 अंक या 0.55 प्रतिशत के लाभ से 31,671.71 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 337.57 अंक चढ़ा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,900 अंक के स्तर को पाने के बाद 9,938.30 अंक तक गया। अंत में यह 55.40 अंक या 0.56 प्रतिशत के लाभ से 9,914.90 अंक पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक ने चालू वित्‍त वर्ष की अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को छह प्रतिशत पर कायम रखा है। इस लिहाज से रिवर्स रेपो दर भी 5.75 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई है। कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किए जाने को लेकर निवेशकों में काफी हद तक पूर्वानुमान बना हुआ था।

अनेक विशेषज्ञों ने पहले ही यह अनुमान व्यक्त किया था कि रिजर्व बैंक नीतिगत दर में यथास्थिति बनाए रख सकता है। आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अगस्त में पांच महीने के उच्चस्तर 4.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इससे भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement