Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्‍स 202 अंक गिरकर 41,055 अंक पर हुआ बंद

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्‍स 202 अंक गिरकर 41,055 अंक पर हुआ बंद

सेंसेक्स में शामिल 19 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए। जबकि 11 कंपनियों के शेयर में तेजी का रुख दिखा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 17, 2020 18:27 IST
Market ends lower for 3rd day as macroeconomic worries persist

Market ends lower for 3rd day as macroeconomic worries persist

नई दिल्‍ली।  तेल एवं गैस और वित्त क्षेत्र की कंपनी के शेयरों में बिकवाली के बीच सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को लगातार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 202.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत घटकर 41,055.69 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 67.75 अंक यानी 0.56 प्रतिशत टूटकर 12,045.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 19 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए। जबकि 11 कंपनियों के शेयर में तेजी का रुख दिखा। सेंसेक्स में शामिल ओएनजीसी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ आधा रह जाने के चलते कंपनी का शेयर सबसे अधिक 3.20 प्रतिशत तक गिर गया। इसके अलावा सन फार्मा, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और एचडीएफसी के शेयर में 2.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं टाइटन, नेस्ले, टीसीएस, कोटक बैंक और टाटा स्टील के शेयर में 1.86 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया।

क्षेत्रों के आधार पर तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में 2.39 प्रतिशत तक, बिजली क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में 1.76 प्रतिशत तक, रियल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में 1.53 प्रतिशत तक और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में 1.50 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विसेस ने 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.6 प्रतिशत से घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है। इससे भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।

इस बीच कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या करीब 1,800 पहुंच गई। जबकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या चीन में 70,000 से ज्यादा हो चुकी है। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.07 प्रतिशत गिरकर 57.28 डॉलर प्रति बैरल रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement