नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32.67 अंकों की मजबूती के साथ 31,846.89 पर और निफ्टी 9.05 अंकों की मजबूती के साथ 9,988.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.98 अंकों की तेजी के साथ 31,862.20 पर खुला और 32.67 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 31,846.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,935.63 के ऊपरी और 31781.75 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें : ONGC समुद्र के पानी को बनाएगी पीने लायक, संयंत्र लगाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय ने दी मंजूरी
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। तेजी वाले शेयरों में कोल इंडिया (1.81 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.50 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.34 फीसदी), कोटक बैंक (1.23 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.22 फीसदी) प्रमुख रहे। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में पॉवर ग्रिड (1.68 फीसदी), ओएनजीसी (1.58 फीसदी), भारती एयरटेल (0.76 फीसदी), रिलायंस (0.73 फीसदी) और एनटीपीसी (0.68 फीसदी) रहे।
बीएसई के मिडकैप में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 6.02 अंकों की गिरावट के साथ 15,834.13 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 103.80 अंकों की तेजी के साथ 16,733.03 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.5 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 9,988.20 पर खुला और 9.05 अंकों या 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 9,988.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,015.75 के ऊपरी और 9,959.45 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने बीमा पॉलिसी धारकों के हित में दिया बड़ा फैसला, देरी की वजह से खारिज नहीं किए जा सकते बीमा दावे
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.20 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.90 फीसदी), एफएमसीजी (0.66 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.39 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.34 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल और गैस (1.01 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.67 फीसदी), ऊर्जा (0.66 फीसदी), बिजली (0.59 फीसदी) और दूरसंचार (0.54 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,520 शेयरों में तेजी रही, वहीं 1,187 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 148 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।