नयी दिल्ली। बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 34,250.18 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी। टीसीएस की बाजार हैसियत में इस दौरान सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गयी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में बढ़ोतरी हुई। वहीं एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत आलोच्य सप्ताह में घट गयी।
समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 27,523.74 करोड़ रुपये बढ़कर 8,45,149.61 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 2,513.02 करोड़ रुपये बढ़कर 3,40,728.67 करोड़ रुपये एवं भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 1,963.42 करोड़ की वृद्धि के साथ 3,06,872.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 1,045.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,34,819.67 करोड़ रुपये हो गयी। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 745.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,69,593.17 करोड़ रुपये हो गया।
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 458.73 करोड़ रुपये बढ़कर 3,23,475.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,359.21 करोड़ रुपये घटकर 2,81,349.02 करोड़ रुपये और एडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 4,444.12 करोड़ रुपये घटकर 3,75,944.90 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 3,151.75 करोड़ रुपये की कमी के साथ 6,64,855.29 करोड़ रुपये रहा। एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 1,439.59 घटकर 3,95,065.37 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष दस कंपनियों में बाजार पूंजीकरण के मामले में टीसीएस शीर्ष पर रही। इसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 163.83 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,452.07 अंक पर बंद हुआ।