नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में एकतरफा तेजी का सिलसिला आज मंगलवार को भी जारी रहा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज लगातार नौवें दिन मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने आज दिन के कारोबार में 34434.14 का ऊपरी स्तर छुआ और 89.63 प्वाइंट की तेजी के साथ 34395.06 पर बंद हुआ, इसी तरह निफ्टी ने आज 10560.45 का ऊपरी स्तर छुआ और 20.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10548.70 के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले 9 दिन से शेयर बाजार में जो तेजी है उस वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कंपनियों की मार्केट कैप में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है और आज एक बार फिर से एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट कैप 150 लाख करोड़ के पार हो गयी है, बाजार बंद होने के समय बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट कैप 150.09 लाख करोड़ रुपए थी।
बाजार में आज सबसे ज्यादा बढ़त रियलिटी और एफएमसीजी इंडेक्स की कंपनियों में देखने को मिली है, इसके अलावा फाइनेशियल सर्विस सेक्टर इंडेक्स में भी बढ़त देखी गई है। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स और मीडिया इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की गई है।
कंपनियों की बात करें तो आज निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, और एनटीपीसी के शेयर में देखने को मिली है। वहीं घटने वाली कंपनियों में इंफ्राटेल, एक्सिज बैंक, विप्रो, सन फार्मा और अडानी पोर्ट्स के शेयर आगे रहे।