नई दिल्ली: देश की 10 सबसे बहुमूल्य कंपनियों में से नौ के मार्केट कैपिटल में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 57,263.16 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सर्वाधिक लाभ वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एकमात्र ऐसी कंपनी रही, जिसके मार्केट कैपिटल (एम-कैप) में गिरावट आई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 17,413.29 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,595.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। HDFC की बाजार हैसियत 9,694.54 करोड़ रुपये बढ़कर 3,40,435.54 करोड़ रुपये और ITC की हैसियत 6,813.8 करोड़ बढ़कर 3,45,301.80 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, इंफोसिस का एम-कैप 5,194.29 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,87,282.29 करोड़ रुपये हो गया।
ICICI बैंक का एम-कैप 5,152.2 करोड़ रुपये बढ़कर 2,32,537.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। HDFC बैंक का मार्केट कैपिटल 3,591.95 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,322.95 करोड़ रुपये जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एम-कैप 3,571.75 करोड़ रुपये चढ़कर 3,93,987.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 3,331.86 करोड़ रुपये बढ़कर 2,37,396.86 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैपिटल 2,499.48 करोड़ रुपये बढ़कर 2,62,784.48 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, दूसरी ओर टीसीएस का मार्केट कैपिटल 543.91 करोड़ रुपये गिरकर 7,11,377.09 करोड़ रुपये पर आ गया।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 334.65 अंक की बढ़त के साथ 36,076.72 अंक पर बंद हुआ। मार्केट कैपिटल के लिहास से शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही। इसके बाद टीसीएस, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, HDFC, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक का स्थान रहा।