नई दिल्ली। देश की शीर्ष 10 में से आठ सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 57,998.58 करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया। इनमें सबसे अधिक बढ़ोत्तरी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया के मूल्यांकन में देखी गई। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक को छोड़कर शेष आठ के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर का पूंजीकरण 16,092.90 करोड़ रुपये बढ़कर 2,87,161.37 करोड़ रुपये रहा।
मारुति सुजुकी इंडिया के बाजार पूंजीकरण में भी 13,089.13 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 2,73,106.05 करोड़ रुपये रहा है। देश की दूसरे सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस का मूल्यांकन 9,888.56 करोड़ रुपये बढ़कर 2,30,055.36 करोड़ रुपये और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली आईटीसी का पूंजीकरण 7,800.45 करोड़ रुपये सुधरकर 3,18,965.41 करोड़ रुपये रहा। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण भी 7,029.70 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,243.66 करोड़ रुपये रहा है। एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 2874.09 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और उसका कुल बाजार पूंजीकरण 2,67,809.05 करोड़ रुपये रहा।
ओएनजीसी के मूल्यांकन में 705.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 2,31,383.23 करोड़ रुपये रहा है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण भी 517.92 करोड़ रुपये सुधरकर 2,70,312.76 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 5,656.72 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई और यह 4,97,906.20 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण भी 944.64 करोड़ रुपये घटकर 4,76,190.86 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और इंफोसिस का स्थान रहा है।