नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट 30 सबसे बड़ी कंपनियों के इंडेक्स सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 53,799.78 करोड़ रुपए बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक लाभ हुआ। पिछले सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक को नुकसान हुआ।
कमाई करने वाली कंपनियां
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,162.14 करोड़ रुपए बढ़कर 7,15,106.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,010.50 करोड़ रुपए बढ़कर 5,78,899.21 करेाड़ रुपए, इंफोसिस का 8,572.72 करोड़ रुपए बढ़कर 2,94,496.80करोड़ रुपए, टीसीएस का 5,628 करोड़ रुपए बढ़कर 7,64,164.46 करोड़ रुपए, आईटीसी का 4,041 करोड़ रुपए बढ़कर 3,34,129.43 करोड़ रुपए, एसबीआई का 2,989.74 करोड़ रुपए बढ़कर 2,32,887.11 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का 1,395.68 करोड़ रुपए बढ़कर 3,33,851.32 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक 18,388.57 करोड़ रुपए गिरकर 3,58,506.65 करोड़ रुपए पर आ गया। इसके अलावा कोटक महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण 13,609.78 करोड़ रुपए घटकर 2,54,173.16 करोड़ रुपए पर और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 1,436.39 करोड़ रुपए कम होकर 2,83,555 करोड़ रुपए पर आ गया।
ये हैं शेयर बाजार की बड़ी कंपनियां
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 45.26 अंक यानी 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 36,496.37 अंक पर आ गया।