Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रिलायंस इंडस्ट्री की मार्केट कैप 30 हजार करोड़ से ज्याद घटी, सेंसेक्स की 8 कंपनियों की 54,539 करोड़ की मार्केट कैप साफ

रिलायंस इंडस्ट्री की मार्केट कैप 30 हजार करोड़ से ज्याद घटी, सेंसेक्स की 8 कंपनियों की 54,539 करोड़ की मार्केट कैप साफ

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 30,897.71 करोड़ रुपये घटकर 5,17,686.07 करोड़ रुपये रह गया।

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: September 24, 2017 13:23 IST
रिलायंस इंडस्ट्री की मार्केट कैप 30 हजार करोड़ से ज्याद घटी, सेंसेक्स की 8 कंपनियों की 54,539 करोड़ की मार्केट कैप साफ- India TV Paisa
रिलायंस इंडस्ट्री की मार्केट कैप 30 हजार करोड़ से ज्याद घटी, सेंसेक्स की 8 कंपनियों की 54,539 करोड़ की मार्केट कैप साफ

नई दिल्ली सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 54,539.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सप्ताह के दौरान सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) तथा HDFC के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। HDFC बैंक, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर सहित शेष आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 30,897.71 करोड़ रुपये घटकर 5,17,686.07 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस जियो अगले हफ्ते से अपने जियोफोन की डिलिवरी शुरू कर सकती है, फोन की डिलिवरी शुरू होने से पहले कंपनी की मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है। रिलायंस के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में 8,761.53 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,26,073.40 करोड़ रुपये पर आ गया। HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,272.79 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,70,988.04 करोड़ रुपये रहा। ONGC की बाजार हैसियत 3,144.15 करोड़ रुपये घटकर 2,11,042.55 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 2,422.98 करोड़ रुपये घटकर 2,06,279.56 करोड़ रुपये रह गया।

सप्ताह के दौरान ITC का बाजार पूंजीकरण 1,339.83 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,26,736.72 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 1,287.87 करोड़ रुपये कम होकर 2,68,297.84 करोड़ रुपये पर आ गया। मारुति सुजुकी की बाजार हैसियत 412.34 करोड़ रुपये घटकर 2,43,916.05 करोड़ रुपये पर आ गई। वहीं इस रुख के उलट HDFC की बाजार हैसियत 2,030.43 करोड़ रुपये बढ़कर 2,84,204.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। TCS का बाजार पूंजीकरण 727.43 करोड़ रुपये बढ़कर 4,79,021.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष दस कंपनियों की सूची में पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, ITC, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, SBI, ONGC तथा इन्फोसिस का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 350.17 अंक या 1.08 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 121 अंक या 1.19 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement