![Market cap of eight of 10 most valued firms falls by Rs 65176cr](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Market cap of eight of 10 most valued firms falls by Rs 65176cr
नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 65,176.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक रहे। समीक्षाधीन सप्ताह में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लि.(एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 20,400.27 करोड़ रुपये घटकर 12,30,138.03 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 18,113.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,18,313.66 करोड़ रुपये पर आ गया।
एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 5,837.3 करोड़ रुपये घटकर 4,46,941.10 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 5,762.02 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,43,404.75 करोड़ रुपये रह गया। बजाज फाइनेंस लि.की बाजार हैसियत 4,614.48 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,62,047.96 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की 3,748.34 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,78,894.38 करोड़ रुपये रह गई।
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,697.15 करोड़ रुपये घटकर 3,40,237.26 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 3,004.19 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,67,911.74 करोड़ रुपये रह गया। इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15,785.21 करोड़ रुपये बढ़कर 13,49,794.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,245.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,84,695.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
टॉप-10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण
रैंक | कंपनी | बाजार पूंजीकरण | कमी/वृद्धि |
1 | रिलायंस इंडस्ट्रीज | 13,49,794.23 करोड़ रुपये | 15,785.21 करोड़ रुपये (वृद्धि) |
2 | टीसीएस | 12,30,138.03 करोड़ रुपये | 20,400.27 करोड़ रुपये (कमी) |
3 | एचडीएफसी बैंक | 8,18,313.66 करोड़ रुपये | 18,113.03 करोड़ रुपये (कमी) |
4 | इंफोसिस | 6,67,911.74 करोड़ रुपये | 3,004.19 करोड़ रुपये (कमी) |
5 | हिंदुस्तान यूनिलीवर | 5,84,695.18 करोड़ रुपये | 9,245.63 करोड़ रुपये (वृद्धि) |
6 | एचडीएफसी | 4,46,941.10 करोड़ रुपये | 5,837.3 करोड़ रुपये (कमी) |
7 | आईसीआईसीआई बैंक | 4,43,404.75 करोड़ रुपये | 5,762.02 करोड़ रुपये (कमी) |
8 | एसबीआई | 3,78,894.38 करोड़ रुपये | 3,748.34 करोड़ रुपये (कमी) |
9 | बजाज फाइनेंस | 3,62,047.96 करोड़ रुपये | 4,614.48 करोड़ रुपये (कमी) |
10 | कोटक महिंद्रा बैंक | 3,40,237.26 करोड़ रुपये | 3,697.15 करोड़ रुपये (कमी) |
रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
यह भी पढ़ें: Hallmarking को लेकर आई ये शिकायत...
यह भी पढ़ें: ईंधन की कीमतों में फिर आया उछाल, पेट्रोल की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: PM इमरान खान ने की पाकिस्तानियों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा...
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत पर सरकार का बड़ा ऐलान...