नई दिल्ली। देश के सबसे पुराने शेयर एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने आज नया इतिहास रचा है, BSE पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज 150 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है। सुबह के कारोबार में ही BSE पर लिस्टेड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण ने यह आकंड़ा पार कर लिया था, दोपहर 1 बजे कुल पूंजीकरण 1,50,80,776 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।
मोदी राज में 100 लाख करोड़ से 150 लाख करोड़ तक का सफर
नवंबर 2014 में पहली बार BSE पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 100 लाख करोड़ रुपए के पार गया था, 100 लाख करोड़ से 150 लाख करोड़ रुपए के स्तर तक पहुंचने के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 3 साल से थोड़ा ज्यादा समय लगा है। देश में मोदी सरकार मई 2014 में आई थी और तब से शेयर बाजार में एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है जिस वजह से इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई है।
ये हैं BSE की 10 सबसे बड़ी कपनियां
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 10 सबसे बड़ी कंपनियों का ही मार्केट कैप लगभक 35 लाख करोड़ रुपए के करीब है, सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री है जिसका मार्केट कैप गुरुवार को 5.78 लाख करोड़ रुपए था, इसके बाद टीसीएस 4.96 लाख करोड़ रुपए के साथ दूसरे एचडीएफसी बैंक 4.83 लाख करोड़ रुपए के साथ तीसरे, 3.20 लाख करोड़ रुपए के साथ आईटीसी चौथे, 2.91 लाख करोड़ रुपए के साथ एचयूएल पांचवें, 2.90 लाख करोड़ रुपए के साथ मारुति छठे, 2.73 लाख करोड़ के साथ स्टेट बैंक सातवें, 2.71 लाख करोड़ रुपए के साथ एचडीएफसी आठवें, 2.41 लाख करोड़ रुपए के साथ ओएनजीसी नौवें और 2.34 लाख करोड़ रुपए के साथ इंफोसिस दसवें स्थान पर है।
BSE पर रजिस्टर्ड हैं करीब पौने चार लाख निवेशक
BSE के मुताबिक उसके प्लेटफॉर्म पर अभी तक कुल 3,70,73,548 निवेशक पंजीकृत हैं और शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक कुल लिस्टेड कंपनियों में से 2,737 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई थी जिनमें से 1624 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही थी और 947 कंपनियों के शेयरों में गिरावट थी, ट्रेड हो चुकी करीब 166 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के चल रहे थे।