Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बड़े आर्थिक आंकड़े और कंपनियों के परिणाम बाजार की दिशा तय करेंगे, रिटेल महंगाई दर पर टिकी नजर

बड़े आर्थिक आंकड़े और कंपनियों के परिणाम बाजार की दिशा तय करेंगे, रिटेल महंगाई दर पर टिकी नजर

अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के कारोबार की दिशा व्यापक आर्थिक आंकड़े के साथ विभिन्न कंपनियों के तिमाही नतीजों की आखिरी खेप तय करेगी।

Dharmender Chaudhary
Updated on: February 12, 2017 11:42 IST
Week Ahead: बड़े आर्थिक आंकड़े और कंपनियों के परिणाम बाजार की दिशा तय करेंगे, रिटेल महंगाई दर पर टिकी नजर- India TV Paisa
Week Ahead: बड़े आर्थिक आंकड़े और कंपनियों के परिणाम बाजार की दिशा तय करेंगे, रिटेल महंगाई दर पर टिकी नजर

नई दिल्ली। अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों के कारोबार की दिशा व्यापक आर्थिक आंकड़े के साथ विभिन्न कंपनियों के तिमाही नतीजों की आखिरी खेप तय करेगी। इसके साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) व घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपए की चाल, कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर बनी रहेगी। व्यापक आर्थिक आंकड़ों में सरकार सोमवार (13 फरवरी) को बाजार बंद होने के बाद उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के मुद्रास्फीति के मासिक आंकड़े जारी करेगी।

  • साल 2016 के दिसंबर में सीपीआई मुद्रास्फीति 3.41 फीसदी पर रही जो 25 महीनों में सबसे निचले स्तर पर है, जबकि 2016 के नवंबर में 3.63 फीसदी थी।
  • सरकार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के मासिक मुद्रास्फीति के जनवरी के आंकड़े मंगलवार (14 फरवरी) को जारी करेगी।
  • डब्ल्यूपीआई आधारित मुद्रास्फीति साल 2016 के दिसंबर में बढ़कर 3.4 फीसदी हो गई थी, जबकि 2016 के नवंबर में 3.2 फीसदी थी।
  • इससे पहले लगातार तीन महीनों में इसमें गिरावट देखी गई थी।
  • निवेशकों की नजर विभिन्न कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी हैं, जिनमें कोल इंडिया, क्रिसिल, आइडिया सेलुलर, महानगर गैस एंड रिलायंस कम्यूनिकेशंस प्रमुख हैं जो सितंबर-दिसंबर तिमाही के आंकड़े शनिवार (11 फरवरी) को जारी कर रहे हैं।
  • ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज, जीएमआर इंफ्रास्ट्रकचर, ग्लैक्सोस्मिथलाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेपी इंफ्राटेक, जयप्रकाश पॉवर वेंचर, एमएमटीसी, मदरसन सुमी सिस्टम्स के आंकड़े जारी होंगे।
  • नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को), एनबीसीसी (इंडिया), एनएमडीसी, पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विस के 2016 के सितंबर-दिसंबर तिमाही के आंकड़े सोमवार (13 फरवरी) को जारी किए जाएंगे।

टाटा मोटर्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनामिक जोन, गोदरेज इंडस्ट्रीज, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन, स्पाइस जेट और वोल्टास के 2016 की सितंबर-दिसंबर तिमाही के आंकड़े मंगलवार (14 फरवरी) को जारी किए जाएंगे। नेस्ले इंडिया अपनी सितंबर-दिसंबर 2016 की तिमाही के नतीजों की घोषणा बुधवार (15 फरवरी) को करेगी।

वैश्विक मोर्चे पर चीन जनवरी के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकडे सोमवार (13 फरवरी) को जारी किए जाएंगे, जबकि अमेरिका के सीपीआई आंकड़े बुधवार (15 फरवरी) को जारी किए जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement