Saturday, September 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बीते एक हफ्ते में इन 8 कंपनियों ने किया लोगों को मालामाल, जानिए कहां और कैसे हुई कमाई

बीते एक हफ्ते में इन 8 कंपनियों ने किया लोगों को मालामाल, जानिए कहां और कैसे हुई कमाई

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 60,034 करोड़ रुपये बढ़कर 13,81,079 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 41,041 करोड़ रुपये बढ़कर 11,12,305 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 07, 2021 11:26 IST
बाजार में निवेशकों की...- India TV Paisa
Photo:PTI

बाजार में निवेशकों की कमाई

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के निवेशकों के निवेश का कुल बाजार मूल्य (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1.94 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया है। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार मूल्य में गिरावट आई।

कितना हुआ निवेशकों को फायदा

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 60,034 करोड़ रुपये बढ़कर 13,81,079 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 41,041 करोड़ रुपये बढ़कर 11,12,305 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 28,011 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,81,093 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 16,388 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,17,325 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 27,114 करोड़ रुपये बढ़कर 5,60,601 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्य 8,424 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,21,503 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह एचडीएफसी की बाजार हैसियत 1,038 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,58,557 करोड़ रुपये तथा बजाज फाइनेंस की 12,419 करोड़ रुपये बढ़कर 3,28,072 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कहां हुआ निवेशकों को नुकसान

बढ़त के रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,590 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,42,962 करोड़ रुपये पर आ गया। एसबीआई की बाजार हैसियत 5,711 करोड़ रुपये घटकर 3,42,526 करोड़ रुपये रह गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई तथा बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,305 अंक या 2.65 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement