नई दिल्ली। बीएसई (BSE) पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार मूल्यांकन) बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई 191 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सोमवार को कारोबार के दौरान बाजार ने लगातार 9वें सत्र में मजबूती हासिल की है।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 2,622.84 अंक या 5.75 प्रतिशत उछलकर सोमवार को पहली बार 48,000 के स्तर के पार बंद होने में कामयाब रहा। पिछले नौ कारोबारी सत्रों में, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12,89,863.39 करोड़ रुपये बढ़कर 1,91,69,186.44 करोड़ (2.6 लाख करोड़ डॉलर) रुपये पर पहुंच गया।
देश में कोविड-19 की दो वैक्सीन को सीमित उपयोग की मंजूरी मिलने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में उत्साह देखा गया। इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक कारणों से भी घरेलू बाजार में मजबूती रही। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,91,25,467.48 करोड़ रुपये रहा।
12,49,218.49 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद 11,50,105.91 करोड़ रुपये मार्केट कैप के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस का स्थान है। 2020 शेयर बाजार के लिए काफी यादगार रहा, इस साल सेंसेक्स ने 15.7 प्रतिशत मजबूती हासिल की है। पूरे साल भारी बिकवाली और खरीदारी दोनों देखने को मिली। कोरोना वायरस से प्रभावित वर्ष 2020 में भारतीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बीच इक्विटी निवेशकों की संपत्ति 32.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।