नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्टेड देश की टॉप-10 कंपनियों में से सात का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 98,530.44 करोड़ रुपए घट गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी रहीं। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में जहां रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और ओएनजीसी को नुकसान उठाना पड़ा, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), एचडीएफसी और हिंदुस्तान युनिलीवर का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।
रिलायंस का बाजार मूल्यांकन 37,256.05 करोड़ रुपए घटकर 5,73,682.16 करोड़ रुपए रह गया। ओएनजीसी को 20,276.51 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा और उसका बाजार मूल्यांकन 2,46,975.61 करोड़ रुपए रह गया। भारतीय स्टेट बैंक के बाजार मूल्यांकन में भी 14,027.08 करोड़ रुपए की कमी आई और यह 2,56,285.68 करोड़ रुपए रह गया।
मारुति का मूल्यांकन 8,364.59 करोड़ रुपए घटकर 2,71,881.12 करोड़ रुपए, आईटीसी का 6,690.94 करोड़ रुपए कम होकर 3,35,678.04 करोड़ रुपए रह गया।
इसी प्रकार इंफोसिस को 6,355.29 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 2,49,341.55 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी बैंक को 5,559.98 करोड़ रुपए की कमी के साथ 5,05,141.67 करोड़ रुपए से संतोष करना पड़ा। वहीं टीसीएस को इस दौरान 5,991.72 करोड़ रुपए का लाभ हुआ और उसका बाजार मूल्यांकन 6,02,837.88 करोड़ रुपए हो गया।
इस अवधि में हिंदुस्तान युनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 324.67 करोड़ रुपए बढ़कर 2,97,117.97 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का 119.82 करोड़ रुपए बढ़कर 3,04,069.59 करोड़ रुपए रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से इनमें शीर्ष स्थान पर टीसीएस रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और ओएनजीसी का स्थान रहा।