Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दिन के ऊपरी स्तर पर घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 निफ्टी 50 अंक उछला, बैंकिंग IT शेयरों में खरीदारी

दिन के ऊपरी स्तर पर घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 निफ्टी 50 अंक उछला, बैंकिंग IT शेयरों में खरीदारी

सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 29780 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक बढ़कर 9232 के स्तर पर है।

Ankit Tyagi
Updated : April 11, 2017 10:53 IST
दिन के ऊपरी स्तर पर घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 निफ्टी 50 अंक उछला, बैंकिंग IT शेयरों में खरीदारी
दिन के ऊपरी स्तर पर घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 निफ्टी 50 अंक उछला, बैंकिंग IT शेयरों में खरीदारी

नई दिल्ली। IT, बैंकिंग और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बढ़ने से दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए है। फिलहाल (10:50 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 29780 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक बढ़कर 9232 के स्तर पर है।

यह भी पढ़े: Money Making Idea: ये हैं 50 रुपए से सस्ते 5 शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

जियोजित बीएनपी पारिबा के गौरांग शाह का कहना है कि

गुरुवार को इंफोसिस के नतीजे हैं उसके बाद बहुत ही जोर से चौथी और आखिरी तिमाही के नतीजों का आगाज हो जाएगा। बाजार कहीं न कहीं इस बात पर निर्भर करेगा की कौन सी कंपनी किस सेक्टर से किस तरह के नतीजे लेकर आती है। लेकिन सच्चाई ये भी बाजार अब काफी ऊपर आ चुका है और अब एक कंसोलीडेशन, बाजार के एक दायरे में काम करने और थोड़ा बहुत मुनाफावसूली आने और कुछ प्राइस एडजस्टमेंट होने की उम्मीद है और ऐसा होना बाजार के सेहत के लिए भी अच्छा है।

यह भी पढ़े: बढ़ते विदेशी निवेश के चलते निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इस तेजी में ये शेयर कराएंगे कमाई

ऑयल एंड गैस सेक्टर पर राय

  • CLSA ने ऑयल एंड गैस सेक्टर पर एचपीसीएल और बीपीसीएल में बिकवाली की सलाह दी है। क्योंकि दोनों में ही ऑयल की डिमांड कम होने की वजह से इसमें गिरावट होने की संभावनाएं है।
  • क्रेडिट सुईस ने ऑयल एंड गैस सेक्टर पर बीपीसीएल को पसंद किया है और इसमें 815 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

यह भी पढ़े: 10th Anniversory: IPL है 27,000 करोड़ रुपए का खेल, जानिए टीम कैसे करती हैं कमाई

अब क्या करें निवेशक

ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन का कहना है कि

स्टील सेक्टर में सेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे शेयरों पर ध्यान दिया जा सकता है और इनमें गिरावट पर निवेश कर सकते हैं। वहीं बेस मेटल्स में नाल्को का शेयर भी अच्छा लगता है। टाटा ग्रुप के सभी शेयरों में भी अच्छी-खासी तेजी बनी हुई है। टाटा स्पॉन्ज, टाटा मेटालिक में काफी अच्छा उछाल आ चुका है। टाटा स्पॉन्ज में खरीद के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करने की राय होगी, निवेशक गिरावट आने पर खरीदारी करने की कोशिश कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement