नई दिल्ली। देश में खरीफ फसलों की खेती शुरुआत में पिछड़ने के बाद अब सामान्य होने लगी है। मानसून के आगे बढ़ने के साथ खरीफ फसलों की बुआई ने भी रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 15 जून तक देशभर में कुल 93.01 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की खेती हो चुकी है, पिछल साल इस दौरान 94.12 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी, सामान्य तौर पर इस दौरान औसतन 91.48 लाख हेक्टेयर में फसल लगती है।
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक धान, गन्ना और कपास की खेती पिछले साल के मुकाबले आगे चल रही है जबकि दलहन, तिलहन और मोटे अनाज का रकबा पिछले साल के मुकाबले अभी पीछे है। 15 जून तक कुल 6.93 लाख हेक्टेयर में धान, 2.52 लाख हेक्टेयर में दलहन, 8.07 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज, 16.91 लाख हेक्टेयर में कपास और 1.66 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती दर्ज की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक इस साल भी गन्ने की खेती में जोरदार इजाफा हुआ है, 15 जून तक देशभर में कुल 50.01 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान 49.48 लाख हेक्टेयर में खेती होती है। सामान्य तौर पर 15 जून तक 45.35 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती दर्ज की जाती है। यानि इस साल भी देश में चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना बढ़ गई है।