नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ हरे निशान में खुले। 11 बजे के आसपास बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 34,842 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 50 भी 10,567 अंक के स्तर पर पहुंच चुका था। निफ्टी में 55 अंकों की तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को निफ्टी 10,513 अंक पर बंद हुआ था।
बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 34,663.11 अंक पर बहंद हुआ था। सेंसेक्स ने अब तक 34,810.22 अंक का उच्च स्तर और 34,700.52 का निम्न स्तर छुआ है। बीएसई बाजार में तेजी है, जिसके 830 शेयरों में तेजी और 411 में कमजोरी देखी जा रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किम जोंग उन के साथ शिखर बैठक रद्द करने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,480.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी निवेशकों ने 701.93 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की।
एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई सूचकांक 0.09 प्रतिशत चढ़ा, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.24 प्रतिशत गिरा। हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक भी शुरुआती कारोबार में 0.49 प्रतिशत गिर गया। अमेरिका का डाउजोंस इंडस्ट्रियल सूचकांक कल कारोबार की समाप्ति तक 0.30 प्रतिशत गिरा।