Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ज्वैलर्स ने 12वें दिन भी नहीं खोली दुकानें, कम कीमत से बढ़ी सोने की डिमांड

ज्वैलर्स ने 12वें दिन भी नहीं खोली दुकानें, कम कीमत से बढ़ी सोने की डिमांड

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग के छापे से नाराज दिल्ली के ज्वैलर्स ने आज 12वें दिन भी दुकाने नहीं खोली। टैक्स चोरी की खबरों के बाद सर्वे अभियान चलाया था।

Abhishek Shrivastava
Updated : November 24, 2016 15:31 IST
ज्वैलर्स ने 14वें दिन भी नहीं खोली दुकानें, कम कीमत से बढ़ी सोने की डिमांड
ज्वैलर्स ने 14वें दिन भी नहीं खोली दुकानें, कम कीमत से बढ़ी सोने की डिमांड

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग के छापे से नाराज दिल्ली के ज्वैलर्स ने आज 14वें दिन भी दुकाने नहीं खोली। नोटबंदी के बाद 10 नवंबर को सर्राफा व्यापारियों पर आयकर विभाग के सर्वे के विरोध में आभूषण विक्रेताओं के प्रतिष्ठान बंद हैं।

नोटबंदी के बीच सर्राफा व्यापारियों द्वारा कथित रूप से गैर कानूनी ढंग से मुनाफा कमाने और कर अपवंचना की रिपोर्टों के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को उनके खिलाफ सर्वे अभियान चलाया। इसके विरोध में तभी से सर्राफा व्यापारियों ने कामकाज बंद रखा है। आयकर विभाग की ओर से सर्वे अभियान दरिबाकलां, चांदनी चौक और करोलबाग सहित कम से कम चार स्थानों पर चलाया गया।

पिछले सप्ताह सरकार ने काले धन पर अंकुश लगाने के लिए 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। उसके बाद 11 नवंबर से अधिकांश आभूषण विक्रेताओं के शो-रूम बंद रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले केन्द्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया महानिदेशालय के अधिकारियों ने सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगते हुए इन व्यापारियों को नोटिस भेजा है। व्यापारियों से उनके पास स्टॉक की कुल मात्रा और हाल के दिनों में की गई बिक्री का पूरा ब्योरा मांगा गया है।

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने की कीमतों को दिसंबर में दिशा मिलेगी। फिलहाल बागेन बाइंग देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया में काफी गतिविधियां हो रही है। दूसरी ओर सोने की कीमतों में आई गिरावट के कारण खरीदारी लौटी है।

ऐसे 8,000 रुपए सस्ता हुआ सोना 

  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (9 नवंबर) के बाद से अब तक सोना 120 डॉलर टूट चुका है।
  • एक डॉलर की कीमत 67 रुपए है। इस हिसाब से रुपए में देखें तो करीब 8,000 की गिरावट आई है।
  • 9 नवंबर को सोना 1338 डॉलर प्रति औंस पर था जो कि अब 1218 डॉलर प्रति औंस रह गया है।
  • आपको यह भी बता दें की घरेलू बाजार में सोना 29,295 (सोमवार का बंद भाव) रुपए प्रति 10 ग्राम है।
  • घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें घटी हैं लेकिन इतने बड़े पैमाने पर नहीं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement