Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स से लेकर ऑनलाइन कंपनियां दे रही हैं गोल्ड पर भारी डिस्काउंट

अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स से लेकर ऑनलाइन कंपनियां दे रही हैं गोल्ड पर भारी डिस्काउंट

अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड की कीमतें 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसके कारण ज्वैलर्स को बिक्री घटने का डर सता रहा है।

Dharmender Chaudhary
Updated : May 09, 2016 8:01 IST
अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स से लेकर ऑनलाइन कंपनियां दे रही हैं गोल्ड पर भारी डिस्काउंट, जानिए कहां मिल रहे हैं बेस्ट ऑफर्स
अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स से लेकर ऑनलाइन कंपनियां दे रही हैं गोल्ड पर भारी डिस्काउंट, जानिए कहां मिल रहे हैं बेस्ट ऑफर्स

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड की कीमतें 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसके कारण ज्वैलर्स को बिक्री घटने का डर सता रहा है। यही वजह है कि ज्वैलर्स ग्रोहकों को भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहे हैं। इस साल ज्वैलरी शोरूम के साथ ही अमेजन, ब्लूस्टोन और ज्वैलसूक जैसे ऑनलाइन रिटेलर्स भी गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। इस साल कंपनियां मेकिंग चार्ज में छूटसे लेकर फ्री सोने के सिक्के दे रही है। दूसरी ओर सरकार इस मौके पर सोने के दो सिक्के लॉन्च करेगी। ऐसे में अगर आप निवेश की सोच रहे हैं तो ये 5 और 10 ग्राम के सिक्के अच्छे विकल्प हो सकते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

हर ज्वैलरी की खरीद पर फ्री सोने का सिक्का

तनिष्क सोने की ज्वैलरी खरीदने पर गोल्ड क्वाइन फ्री दे रहा है। वहीं अगर आप 2 या से इससे अधिक की डायमंड ज्वैलरी खरीदते हैं तो फ्लैट 10 फीसदी डिस्काउंट ऑफर है। इसके अलावा गीतांजलि जेम्स अक्षय तृतीया के मौके पर हम 10 हजार से 30 हजार रुपए तक की डायमंड ज्वैलरी खरीद पर आधा ग्राम सोने का सिक्का और 30 हजार से 50 हजार डायमंड ज्वैलरी खरीद पर 1 ग्राम सोने का सिक्का दे रहे हैं। इसके अलावा गोल्ड ज्वैलरी मेकिंग पर 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। दूसरी ओर ऑरा कंपनी डायमंड और प्लेटिनियम पर 25 फीसदी तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज में भी 50 फीसदी तक छूट ऑफर है। इसके अलावा गोल्ड क्वाइन और गोल्ड बार के मेकिंग चार्ज में भी 50 फीसदी छूट मिल रही है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड भुगतान से 1 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

तस्वीरों में जानिए गोल्ड से जुड़े कुछ फैक्ट्स

Facts of Gold

Gold-1Facts of Gold

Gold-2Facts of Gold

Gold-3Facts of Gold

Gold-4Facts of Gold

Gold-5Facts of Gold

डायमंड ज्वैलरी पर 20 फीसदी तक की छूट

पीसी ज्वैलर अपनी डायमंड ज्वैलरी की खरीददारी पर पर 20 फीसदी तक की छूट ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा गोल्ड ज्वैलरी की बनवाई पर भी 20 फीसदी की छूट है। पीसी ज्वैलर के डायरेक्टर बलराम गर्ग ने इंडियाटीवी पैसा को बताया कि इन ऑफर्स से हमें उम्मीद है कि बिजनेस 15-20 फीसदी बढ़ेगा। वहीं ग्लोबल ज्वैलरी चैन जोयालुकास पर्ल और पोल्की ज्वैलरी खरीद पर एक डायमंड रिंग मुफ्त दे रहा है। इसके अलावा 8 ग्राम के 22 कैरेट गोल्ड सिक्के पर कोई मेकिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा।

ऑनलाइन कंपनियां दे रही हैं 50 फीसदी तक डिस्काउंट

ऑनलाइन ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी ज्वैलसोक डॉट कॉम खरीदारी पर शानदार ऑफर दे रही है। अगर कोई ग्राहक 15 हजार तक की डायमंड ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी की खरीददारी करता है तो उसे 1 ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा। जबकि 40 हजार तक की खरीददारी करने वाले को 2 ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा। इसके अलावा 7051-10,000 तक खरीदारी करने वाले को 30 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जाएगा। इसके अलावा ब्लू स्टॉन डॉट कॉम पर भी जीरो मेकिंग चार्ज के साथ ज्वैलरी पर 25 फीसदी तक डिस्काउंट और डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर मुफ्त गोल्ड कॉइन दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement