नई दिल्ली। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानि आईआरएफसी इश्यू के आखिरी दिन 3.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू के जरिए 1247505993 शेयर ऑफर के लिए रखे गए थे, हालांकि इश्यू के अंतिम दिन तक 4352257225 शेयरों के बराबर बोली मिल चुकी थी।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानि क्यूआईबी कैटेगरी 3.78 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर केटेगरी 2.67 गुना और रिटेल हिस्सा 3.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शुक्रवार को ही आईआरएफसी ने एंकर निवेशकों के जरिए 1398 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) का 4,600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 18 जनवरी को खुला था। इश्यू प्राइस 25 से 26 रुपये था। IPO के जरिए IRFC कुल 178 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह सार्वजनिक क्षेत्र की पहली एनबीएफसी कंपनी है, जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। कुल 178 करोड़ इक्विटी शेयर में 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 59.40 करोड़ इक्विटी शेयर भारत सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचेगी। इस IPO में 50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं। कंपनी IPO से जुटाये फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरूरतों और अपने कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में करेगी।
आईआरएफसी की स्थापना 1986 में हुई थी। कंपनी का प्रमुख कारोबार वित्तीय बाजार से धन जुटाकर अधिग्रहण या संपत्तियों के सृजन के लिए वित्तपोषण प्रदान करना है। बाद में ये संपत्तियां भारतीय रेलवे को पट्टे पर दी जाती हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2017 में रेलवे की पांच कंपनियों को सूचीबद्ध कराने की मंजूरी दी थी। इनमें से चार कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल लि., राइट्स लि., रेल विकास निगम लि.और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन पहले ही लिस्ट हो चुकी हैं।