Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में लिस्‍टेड होंगी रेलवे की कंपनियां, जल्‍द आएंगे IRCTC, IRCON तथा IRFC के आईपीओ

शेयर बाजार में लिस्‍टेड होंगी रेलवे की कंपनियां, जल्‍द आएंगे IRCTC, IRCON तथा IRFC के आईपीओ

सरकार रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों आईआरसीटीसी (IRCTC), इरकॉन (IRCON) तथा आईआरएफसी (IRFC) को सूचीबद्ध कराने की अपनी योजना पर आगे बढ़ेगी।

Ankit Tyagi
Updated on: February 02, 2017 9:11 IST
#Budget2017: शेयर बाजार में लिस्‍टेड होंगी रेलवे की कंपनियां, जल्‍द आएंगे IRCTC, IRCON तथा IRFC के आईपीओ- India TV Paisa
#Budget2017: शेयर बाजार में लिस्‍टेड होंगी रेलवे की कंपनियां, जल्‍द आएंगे IRCTC, IRCON तथा IRFC के आईपीओ

नई दिल्ली। सरकार रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों आईआरसीटीसी (IRCTC), इरकॉन (IRCON) तथा आईआरएफसी (IRFC) को सूचीबद्ध कराने की अपनी योजना पर आगे बढ़ेगी। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) की समयबद्ध सूचीबद्धता के लिए सरकार प्रक्रिया लाएगी।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को मजबूत करने तथा नए सीपीएसई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के विकल्प पर 2017-18 में विचार करेगी।

जेटली ने कहा, हम सीपीएसई, आईआरटीसी, आईआरएफसी तथा इरकॉन की समयबद्ध सूचीबद्धता के लिए प्रक्रिया लाएंगे। सीपीएसई के लिए हम एकीकरण के जरिये अवसर तलाशेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के विनिवेश के लिए ईटीएफ रास्ते का इस्तेमाल जारी रखेगी। उन्‍होंने कहा कि 10 पीएसयू शेयरों वाला नया ईटीएफ 2017-18 में शुरू किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement