Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जून में IPO के जरिए CDSL समेत ये कंपनियां जुटाएंगी 5 हजार करोड़ रुपए, आपके पास है बड़े रिटर्न पाने का मौके

जून में IPO के जरिए CDSL समेत ये कंपनियां जुटाएंगी 5 हजार करोड़ रुपए, आपके पास है बड़े रिटर्न पाने का मौके

जून के अगले 15 दिनों में करीब 4 कंपनियां तेजस नेटवर्क्स, CDSL, इरिक्स लाइफ और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक IPO के जरिए बाजार से 5000 करोड़ रुपए जुटा सकती है।

Ankit Tyagi
Published on: June 14, 2017 7:32 IST
जून में IPO के जरिए CDSL समेत ये कंपनियां जुटाएंगी 5 हजार करोड़ रुपए, आपके पास है बड़े रिटर्न पाने का मौके- India TV Paisa
जून में IPO के जरिए CDSL समेत ये कंपनियां जुटाएंगी 5 हजार करोड़ रुपए, आपके पास है बड़े रिटर्न पाने का मौके

हेडर: जून के अगले 15 दिनों में करीब 4 कंपनियां तेजस नेटवर्क्स, CDSL, इरिक्स लाइफसाइंसेज और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक IPO के जरिए बाजार से 5000 करोड़ रुपए जुटा सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 5 कंपनियों के IPOs को इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। माना जा रहा आगे भी कि बेहतर होते घरेलू आर्थिक संकेत का असर सेंकेंड्री मार्केट के साथ-साथ प्राइमरी (आईपीओ) मार्केट पर देखने को मिलेगा। यह भी पढ़े: 2018 में आएगा रिलायंस जनरल इंश्‍योरेंस का IPO, CDSL ने 145-149 रुपए मूल्‍य दायरा किया तय

इस तारीख को खुलेंगे एरिक लाइफ, CDSL, तेजस नेटवर्क के IPO

एरिक लाइफ का आईपीओ 16-20 जून के बीच खुलेगा। इसकी प्राइस बैंड 600-623 रुपए प्रति शेयर रखी गई है। तेजस नेटवर्क का आईपीओ 14-16 जून के बीच खुलेगा। इसकी प्राइस बैंड 250-257 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। CDSL का आईपीओ 19-21 जून के बीच खुलेगा। इसकी प्राइस बैंड 145-149 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई है। जियोजित बीएनपी बारिबा के गौरांग शाह की राय है कि निवेशकों को एरिक लाइफ और तेजस नेटवर्क के आईपीओ से दूर रहना चाहिए जबकि सीडीएसएल के आईपीओ में सब्सक्राइब करना चाहिए।  जियोजित बीएनपी पारिबा के गौरांग शाह का कहना है कि निवेशकों को एरिक लाइफ और तेजस नेटवर्क के आईपीओ से दूर रहना चाहिए जबकि CDSL के IPO को सब्सक्राइब करना चाहिए। यह भी पढ़े: सरकार ने दी बड़ी राहत, IPO, बोनस निर्गम व उपहार में दिये शेयरों पर कैपिटल गेन टैक्‍स से छूट

No

इस साल आएंगे इन बड़ी कंपनियों के IPOs

मौजूदा वित्त वर्ष में आए 5 आईपीओ से 10,335 करोड़ रुपS जुटे हैं। वहीं वित्त वर्ष 2017 में 53 आईपीओ से 36615 करोड़ रुपये जुटे थे। आने वाले आईपीओ की बात करें तो इस साल एरिक लाइफ, तेजस नेटवर्क, सीडीएसएल, जीटीपीएल हेथवे लिमिटेड, एनएसई इंडिया, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, प्रताप स्नैक्स, जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एनर्जी इफीसिएंसी सर्विसेस लि. और कोचीन शिपयार्ड के आईपीओ आने वाले हैं। यह भी पढ़े: IPO से जुटाई गई राशि के उपयोग पर नजर रखेगी निगरानी समिति, दुरुपयोग रोकने के लिए सेबी ने उठाया बड़ा कदम

No

पिछले 1 साल में हिट रहे ये IPO, दिया 70% से ज्यादा का रिटर्न

बाजार के अच्छे परफॉर्मेंस को लेकर निवेशकों के उत्साह ने पिछले एक साल में लिस्ट हुए ज्यादातर शेयरों को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस दौरान आईपीओ मार्केट में आईं 21 कंपनियों की एनालिसिस से पता चलता है कि 11 के शेयरों का दाम 70 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। हर तीन में एक आईपीओ ने 100 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है जबकि तीन को नाकामयाबी हाथ लगी है। बेंचमार्क निफ्टी में इस दौरान 18 पर्सेंट की तेजी आई है जबकि निफ्टी मिडकैप 35 पर्सेंट उछला है। पिछले 12 महीनों में लिस्ट हुई टॉप परफॉर्मिंग कंपनियों की एनालिसिस की है कि इनमें नए निवेश के लिए कितनी गुंजाइश बची है। यह भी पढ़े: इस वर्ष नई लिस्‍टेड 5 में से 4 कंपनियों ने दिया अच्छा रिटर्न, आईपीओ के लिए 2016 रहा बेहतर साल

No

3 साल में 57 कंपनियों ने IPO के जरिए जुटाए 45 हजार करोड़

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद तीन साल में प्राथमिक बाजार में स्थिति में बड़ा सुधार आया है। इस अवधि के दौरान बाजार में 57 आईपीओ आए और इनके जरिये लगभग 45,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई गई। इस अवधि के दौरान प्रमुख सूचकांकों में 24 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इनमें 16 आईपीओ का आकार 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का था। इस अवधि के दौरान सबसे बड़े आईपीओ में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (6,057 करोड़ रुपये), इंटरग्लोब एविएशन (3,025 करोड़ रुपये), पीएनबी हाउसिंग (3,000 करोड़ रुपये) और इक्विटास होल्डिंग्स (2,177 करोड़ रुपये) शामिल रहे। यह भी पढ़े: BSE ने ब्रोकिंग और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को SME प्‍लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की इजाजत दी

No

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement