Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले सप्ताह 3 कंपनियों के IPO, 21 हजार करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद

अगले सप्ताह 3 कंपनियों के IPO, 21 हजार करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद

वर्ष 2021 में अभी तक 46 कंपनियां आईपीओ के माध्यम से 80,102 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही हैं। इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन के ढांचागत निवेश ट्रस्ट पावरग्रिड इनविट ने भी आईपीओ से 7,735 करोड़ रुपये जुटाए।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 05, 2021 16:34 IST
अगले सप्ताह 3 कंपनियों के IPO, 21 हजार करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद- India TV Paisa
Photo:FILE

अगले सप्ताह 3 कंपनियों के IPO, 21 हजार करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद

नई दिल्ली: अगले सप्ताह तीन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आ रहे हैं। इनसे करीब 21,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटने की उम्मीद है। अगले सप्ताह पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस केएफसी और पिज्जा हट रेस्तरां चलाने वाली सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड और लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ आने वाले हैं। पेटीएम, सफायर फूड्स और लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ नौ नवंबर और दस नवंबर को खुलेंगे। 

इससे पहले दिवाली के सप्ताह में भी अलग-अलग क्षेत्र की पांच कंपनियों के आईपीओ का सफलतापूर्वक समापन हुआ है। इसमें सौंदर्य एवं वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस नाइका का परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड, पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक, फिनो पेमेंट्स, एसजेएस एंटरप्राइजेज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं। बाजार के जानकारों का मानना ​​है कि इस कैलेंडर वर्ष में आईपीओ के जरिये एक लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाए जाने की संभावना है। 

वर्ष 2021 में अभी तक 46 कंपनियां आईपीओ के माध्यम से 80,102 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही हैं। इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन के ढांचागत निवेश ट्रस्ट पावरग्रिड इनविट ने भी आईपीओ से 7,735 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने भी शेयरों की बिक्री से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए। वर्ष, 2020 की तुलना में आईपीओ बाजार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पिछले पूरे साल में 15 कंपनियों के आईपीओ आए थे जिससे 26,611 करोड़ रुपये ही जुटाए जा सके थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement