नई दिल्ली। NBCC, इनफाइनाइट कंप्यूटर्स, ICRA और हेक्सावेयर जैसी कर्जमुक्त और बड़ी कैशरिच (कैश की बड़ी तादाद) वाली कंपनियों के शेयरों ने एक साल में 70 फीसदी तक के बड़े रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाल के दिनों में आई गिरावट के बाद इन कंपनियों के शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर आ गए है। लिहाजा ये कंपनियां अब शेयर बायबैक की योजना बना रही है। ऐसे में निवेशक इन शेयरों पर दांव लगाकर अच्छे रिटर्न के साथ-साथ डिविडेंड का फायदा भी उठा सकते है।
ये कंपनियां कर रही है शेयर बायबैक
- TCS के चेयरमैन ने हाल में बयान जारी कर शेयर बायबैक की ओर इशारा किया है। TCS के पास फिलहाल 65,000 करोड़ रुपए का कुल कैश रिजर्व है। बोर्ड की मंजूरी से 6500 करोड़ रुपये तक का बायबैक आ सकता है।
- इसके अलावा NHPC 32.25 रुपए के भाव पर 2616 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी। इसकी एक्स-डेट 17 फरवरी है।
- जागरण प्रकाशन का 195 रुपए के भाव पर 302 करोड़ रुपए के शेयरों को बायबैक करेगी। जिसकी एक्स-डेट 22 फरवरी है।
- टेक्नो इलेक्ट्रिक भी 400 रुपये प्रति शेयर भाव पर 60 करोड़ रुपये का बायबैक लेकर आ रहा है जिसकी एक्स-डेट 2 मार्च है।
यह भी पढ़े: महज 3 दिन में 30 फीसदी तक टूटे इन कंपनियों के शेयर, जानिए अब क्या करें निवेशक
ये कंपनियां भी कर सकती है बायबैक की घोषणा
- ICRA 4500 रुपए प्रति शेयर भाव पर 40 करोड़ रुपए का बायबैक लाने की योजना बना रही है।
- इनफाइनाइट कंप्यूटर्स ने 265 रुपये प्रति शेयर भाव पर बायबैक प्लान रखा है जिसकी तारीख 10-23 फरवरी है।
- सास्केन कंप्यूटर्स ने 410 रुपये प्रति शेयर भाव पर बायबैक प्लान रखा है जिसकी तारीख 3-16 फरवरी है। अपार इंडस्ट्रीज ने 660 रुपये प्रति शेयर भाव पर बायबैक प्लान रखा है जिसकी तारीख 15-1 मार्च है।
यह भी पढ़े: Make Money: बड़ी नहीं इन छोटी कंपनियों के शेयरों में बनेंगे पैसे, शॉर्ट टर्म के लिए लगाए दांव
मौजूदा समय में कर्जमुक्त कंपनियां हैं बेहतर
- कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, कर्ज में डूबीं ज्यादातर कंपनियों को कैश जुटाने में दिक्कत हो रही है।
- वहीं डेट-फ्री कंपनियां इन झंझटों से मुक्त हैं। इंटरेस्ट खर्च कम होने से कंपनियों के पास ज्यादा कैश बचता है।
- इस सरप्लस कैश का इस्तेमाल बिजनेस में फिर से निवेश या डिविडेंड देने के लिए किया जा सकता है।
- ऐसी कंपनियों को सस्ता लोन भी मिलता है क्योंकि लोन चुकाने के मामले में इन फर्मों को ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है।
- जरूरत पड़ने पर इन कंपनियों के लिए इक्विटी कैपिटल भी जुटाना आसान होता है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक मार्केट को जीरो या कम डेट वाली कंपनियों के शेयर खूब पसंद आते हैं। इन कंपनियों पर कर्ज नहीं है, उनके शेयर को उन कंपनियों के मुकाबले अच्छा प्रीमियम मिल रहा है और कर्ज के बोझ से दबी कंपनियों की हालत काफी खराब है।
यह भी पढ़े: Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद
क्यों करें इन शेयरों में निवेश
- मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि मौजूदा माहौल में कर्ज मुक्त कंपनियां एक सुरक्षित इनवेस्टमेंट ऑल्टरनेटिव दिख रही हैं। इनवेस्टर्स को इकनॉमिक रिकवरी के दिखाई देने तक ऐसी कंपनियों पर टिके रहना चाहिए।
- एक्सपर्ट्स भी इस तरह के शेयरों को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं। अब अगले छह महीने में इंटरेस्ट रेट्स में बड़ी कटौती की उम्मीद नहीं है। इकनॉमिक ग्रोथ भी रफ्तार पकड़ती नहीं दिख रही है। ऐसे में लो – डेट या डेट – फ्री स्टॉक्स को तरजीह देनी चाहिए।
यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर
क्या करें निवेशक
(1) NBCC खरीदें
- इंडिया इंफोलाइन की हाल में जारी रिपोर्ट के मुताबिक NBCC पर दांव लगाने की सलाह दी है।
- रिपोर्ट के मुताबिक NBCC पर कोई कर्ज नहीं है, और अगले 3 साल के लिए कंपनी की ऑर्डरबुक भी मजबूत है।
- अगले 2 साल में एनबीसीसी की डिविडेंड यील्ड भी बढ़ने की उम्मीद है।
- इस लिहाज से सलाह है कि 1 साल के लिए एनबीसीसी में निवेश करें और उन्होंने इसके लिए 375 रुपए का लक्ष्य तय किया है।
(2) EIL खरीदें
- इंडिया इंफोलाइन की हाल में जारी रिपोर्ट के मुताबिक EIL में भी निवेश किया जा सकता है। EIL को हाइड्रोकार्बन क्षमता बढ़ाने से फायदा होगा।
- ईआईएल को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से भी फायदा मिलेगा। EIL की ऑर्डरबुक भी मजबूत है और कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसकी डिविडेंड यील्ड भी बेहतर है।
- इस लिहाज से सलाह है कि 1 साल के लिए ईआईएल में निवेश करें और उन्होंने इसके लिए 400 रुपए का लक्ष्य तय किया है।