नयी दिल्ली। निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के चलते 5.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और रिलांयस इंडस्ट्रीज तथा बैंक शेयरों में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत लुढ़क कर 49,801.62 अंक पर बंद हुआ।
पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1,477.89 अंक यानी 2.88 प्रतिशत नीचे आया है। इस चार दिन की गिरावट के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,55,400.52 करोड़ रुपये घटकर 2,03,71,252.94 करोड़ पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में ओएनजीसी को सर्वाधिक करीब 4.95 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
एनटीपीसी, सन फार्मा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और डा.रेड्डीज भी गिरावट में रहे। सेंसेक्स के केवल चार शेयर आईटीसी, इन्फोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी लाभ में रहे। बीएसई में 2,188 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गयी जबकि 795 बढ़त में रहे। कुल 142 कंपनियों के शेयर भाव में कोई बदलाव नहीं हुए।
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
पढ़ें- दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक
पढ़ें- यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री
पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव