Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अप्रैल तक पी-नोट्स के जरिये निवेश 57,100 करोड़ रुपये पर पहुंचा

अप्रैल तक पी-नोट्स के जरिये निवेश 57,100 करोड़ रुपये पर पहुंचा

पी-नोट्स के जरिये अप्रैल तक शेयर बाजार में कुल 46,165 करोड़ रुपये का निवेश हुआ

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : May 24, 2020 12:45 IST
Investment via P Notes up
Photo:GOOGLE

Investment via P Notes up

नई दिल्ली। घरेलू पूंजी बाजारों में अप्रैल के अंत तक पार्टिसिपेटरी नोट्स यानि पी-नोट्स के जरिये निवेश बढ़कर 57,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले महीने यह 15 साल के निचले स्तर पर आ गया था। पी-नोट्स पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानि FPI द्वारा ऐसे विदेशी निवेशकों को जारी किए जाते हैं जो सीधे अपना पंजीकरण कराए बिना भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं। हालांकि, उन्हें पूरी जांच-परख की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड यानि सेबी के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के अंत तक भारतीय बाजारों. शेयर, बांड, हाइब्रिड प्रतिभूतियों और डेरिवेटिव्स में पी-नोट्स के जरिये निवेश 57,100 करोड़ रुपये था। मार्च के अंत तक यह आंकड़ा 48,006 करोड़ रुपये था। मार्च का निवेश अक्टूबर, 2004 से के बाद का सबसे निचला स्तर था। उस समय भारतीय बाजारों में पी-नोट्स के जरिये निवेश 44,586 करोड़ रुपये था।

कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई मंदी की स्थिति के बीच व्यापक बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते मार्च में पी-नोट्स के जरिये निवेश निचले स्तर पर आ गया था। पी-नोट्स के जरिये अप्रैल तक कुल 57,100 करोड़ रुपये के निवेश में से 46,165 करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में, 10,619 करोड़ रुपये बांड में, 177 करोड़ रुपये डेरिवेटिव खंड में और 139 करोड़ रुपये हाइब्रिड प्रतिभूतियों में हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement