Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इन पांच तरीकों से कर सकते हैं गोल्ड में निवेश, जानिए फायदे और नकुसान

इन पांच तरीकों से कर सकते हैं गोल्ड में निवेश, जानिए फायदे और नकुसान

Investment in gold can be done both online and offline. Here is the list of five ways in which you can make investment.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : July 06, 2016 8:08 IST
नई दिल्ली। जब भारतीय बाजार में जब सोने(Gold) की कीमतें 30000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रही हों और अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर असमंजस बरकरार हो तब सोने में निवेश के लिए रणनीति बनाना एक कठिन काम हो जाता है। निवेश के इतर भारत जैसे देश में लोगों का सोने के प्रति भावनात्मक लगाव भी है। यही कारण हैं कि दुनिया में सोने की कुल डिमांड में भारत और चीन की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है और भारत दुनिया का सबसे ज्यादा गोल्ड कंज्युम करने वाला देश है।

आपके निवेश पोर्टफोलियों में सोने की जगह को भी विशेषज्ञ उतना ही जरूरी मानते हैं जितना नकदी या बैंक की एफडी को क्योंकि गोल्ड में निवेश जोखिमरहित माना जाता है। अब सवाल यह खड़ा होता है जब गोल्ड निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प है तो इसमें निवेश किस माध्यम से किया जाए। मसलन, ऑनलाइन गोल्ड ईटीएफ की मदद से या सोने के सिस्के या छड़ खरीद के? सोने के गहने खरीदना समझदारी का सौदा है या गोल्ड बॉण्ड में पैसा लगाना?

तस्वीरों में देखिए गोल्ड से जुड़े फैक्ट्स

Facts of Gold

Gold-1Facts of Gold

Gold-2Facts of Gold

Gold-3Facts of Gold

Gold-4Facts of Gold

Gold-5Facts of Gold

इन तमाम सवालों के बीच www.indiatvpaisa.com अपने पाठकों को सोने में निवेश के तमाम विकल्पों के फायदे और नुकसान को बता रही है।

No

सोने में निवेश के प्रमुख विकल्प इस प्रकार हैं…

1. सोने के गहने खरीदना

सोने के गहने खरीदना निवेश का सबसे पुराना तरीका है। इस विकल्प में गोल्ड की कीमत उसके डिजाइन पर निर्भर करती है ऐसा इसलिए क्योंकि डिजाइन के हिसाब से मेकिंग और वेस्टेज चार्जेस जोड़े जाते हैं। लेकिन ध्यान रहे जब इन्ही गहनों को आप बाजार में वापस बेचने जाते हैं तब ज्वैलर मेंकिग चार्जेस और वेस्टेज को काटकर पैसे देता है।

इसके फायदे-

  • इसको खरीदना बेहद आसान है।
  • आप इसे कभी भी पहनकर कहीं भी जा सकते हैं।
  • अपको आसानी से बेचा भी जा सकता है और साथ ही इसकी अवज में लोन भी लिया जा सकता है।

इसके नुकसान-

  • इसको संभालकर रखना कठिन काम है।
  • अगर आप बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लॉकर चार्जेस का भुगतान करना होता है।
  • मेकिंग और वेस्टेज चार्जेस आपके गोल्ड की कीमत घटा देते हैं।
  • इसकी शुद्धता पर हमेशा संदेह रहता है।

2. सोने की छड़ या सिक्के

गोल्ड के छड़ और सिक्कों की मदद से आप भविष्य में ज्वैलरी बनवा सकते हैं। बैंक और ज्वैलरी शॉप से इन्हे खरीद जा सकता है। इसकी शुद्धता ज्वैलरी की तुलना में ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मेकिंग व वेस्टेज चार्जेस शामिल नहीं होते हैं। आम तौर पर यह 5 ग्राम, 10 ग्राम और 50 ग्राम में उपलब्ध होते हैं। छड़ या सिक्कों को बेचने में दिक्कत इसलिए आती है क्योंकि बैंक इन्हे वापस नहीं खरीदते। इन्हें बेचने के लिए ज्वैलरी शॉप पर जाना पड़ता है।

इसके फायदे-

  • इसकी शुद्धता ज्वैलरी से ज्यादा होती है।
  • इसे गिफ्ट भी कर सकते हैं।
  • इसे खरीदना भी आसान है।

इसके नुकसान-

  • बैंक केवल इसे बेचते है, खरीदते नहीं। इसे खरीदने के लिए ज्वैलरी शॉप पर जाना पड़ता है।
  • इसे भी संभालकर रखना में दिक्कत आती है।
  • इसको ज्वैलरी में तबदील कराने की आपको पैसे देने होते हैं।
  • यह हमेशा बाजार से कम कीमत पर बिकता है।

3. गोल्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स)

भारत में गोल्ड में ऑनलाइन निवेश करने का गोल्ड ईटीएफ एक विकल्प है। इसे खरीदने और बेचने के लिए डीमैट एकाउंट अनिवार्य है।  इसे खरीदने के लिए न्यूनतम मात्रा 1 ग्राम है। यह शेयर बाजार से शेयर खरीदने की तरह है। इसे खरीदने में केवल ब्रोकर और डीमैट एकाउंट के चार्जेस लगते है।

इसके फायदे-

  • यह गोल्ड में निवेश करने का सबसे सुरक्षित विकल्प है।
  • इस तरह से लंबे समय के लिए गोल्ड इकट्ठा कर सकते हैं।
  • यह विनियमित (रेग्युलेटेड) बाजार है।
  • इसमें किसी भी तरह के मेकिंग और वेस्टेज चार्जेस नहीं लगते।
  • इसकी शुद्धता उच्चतम स्तर पर होती है।
  • इसके जरिए अपने गोल्ड में किए गए निवेश को ट्रैक करना आसान है।

इसके नुकसान-

  • कंपनी की ओर से समय समय पर लगने वाले चार्जेस जैसे कि फंड चार्जेस और डीमैट चार्जेस लगाए जाते हैं।
  • घर में रखे गोल्ड की तुलना में ईटीएफ गोल्ड को बेचना एक मुश्किल काम है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर में रखे गोल्ड को आप किसी भी समय में बाजार में जाकर मौजूदा भाव पर किसी ज्वैलर्स को बेच सकते हैं। जबकि इसके विपरीत गोल्ड ईटीएफ बेचने के लिए बाजार का उस दिन कारोबार करना जरूरी है। साथ ही अगर बाजार में ईटीएफ का ग्राहक नहीं है तो आपको अपना कॉन्ट्रैक्ट बेचने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

4. गोल्ड फंड्स (म्युचुअल फंड्स)

यह गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए म्युचुअल फंड्स होते हैं। इसका फायदा यह है कि इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होता है। इसके लिए डीमैट एकाउंट की जरूरत नहीं होती। तो इस तरह गोल्ड म्युचुअल फंड्स में निवेश करना भारत में ऑनलाइन गोल्ड में निवेश करने के बराबर होता है। ईटीएफ में गोल्ड की शुद्धता पर संदेह नहीं किया जा सकता क्योंकि यहां गोल्ड में निवेश होता है।

इसके फायदे-

  • इसमें किसी भी डीमैट एकाउंट की जरूरत नहीं है।
  • इसमें न्यूनतम 500 रुपए महीना भी जमा कराया जा सकता है।
  • इसमें ऑनलाइन निवेश किया जाता है।
  • लिक्विडिटी इसमें मुद्दा नहीं होता।
  • मंथली एसआईपी के भी विकल्प का चयन किया जा सकता है।

इसके नुकसान-

  • यह फंड ऑफ फंड होता है। इसकी कीमत गोल्ड ईटीएफ से ज्यादा होती है क्योंकि इसमें गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड फंड दोनों की कीमतों को जोड़ा जाता है।
  • यह टैक्सेशन के लिए डेट फंड होता है।

5. सॉवरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम-

इस स्कीम को गोल्ड की फिजिकल डिमांड को कम करने के लिए लॉन्च किया गया था। इसमें खरीदारी बॉन्ड्स के रूप में होती है। कीमतों में उतार चढ़ाव के हिसाब से निवेश पर ब्याज दिया जाता है। बॉन्ड का गुणांक 5,20, 50 और 100 ग्राम के गोल्ड में होता है। इस स्कीम के अंतर्गत बॉन्ड्स को बैंक/एनबीएफसी/पोस्ट ऑफिस/ नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) एजेंट्स के जरिए खरीदा या बेचा जा सकता है। भारत में गोल्ड में निवेश करने का यह एक और माध्यम है।

इसके फायदे-

  • इसको सुरक्षित रखने में कोई दिक्कत नहीं होती।
  • इसमें निवेश करने पर 1 से 2 फीसदी का ब्याज मिलता है।
  • ब्याज के साथ साथ गोल्ड की कीमतों में तेजी और मंदी से भी फायदा मिलेगा।
  • इसमें डीमैट और ईटीएफ जैसे कोई चार्जेस नहीं लगाए जाते।
  • यह भारत सरकार की ओर से दी गई सॉवरन गारंटी है।

इसके नुकसान-

  • इसमें निवेश से पहले एक बार सोचे कि इसमें निवेश करना कितना योग्य है। ऐसा इसलिए क्योंकि गोल्ड डेट प्रोडक्ट्स की तरह रिटर्न देता है।
  • केवाइसी की मांग उन लोगों के लिए एक दिक्कत हो सकती है जो फिजिकल गोल्ड खरीदते वक्त केवाइसी जरूरी नहीं समझते।
  • यह एक सरकारी बॉन्ड है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह हमेशा सकारात्मक रिटर्न्स देगा।

यह भी पढ़ें- ऐसे पता कीजिए कितना शुद्ध है आपका सोना, ये है आसान तरीका

यह भी पढ़ें- सोना एक हफ्ते में 300 रुपए हुआ महंगा, चांदी 295 रुपए चढ़कर 41,360 पर हुई बंद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement