Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दिसंबर तक आ सकता है न्यू इंडिया एश्योरेंस का IPO, कंपनी जल्द दाखिल करेगी DRHP

दिसंबर तक आ सकता है न्यू इंडिया एश्योरेंस का IPO, कंपनी जल्द दाखिल करेगी DRHP

सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस IPO लाने के लिये जल्दी ही बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका जमा करेगी।

Ankit Tyagi
Published : June 25, 2017 16:06 IST
दिसंबर तक आ सकता है न्यू इंडिया एश्योरेंस का IPO, कंपनी जल्द दाखिल करेगी DRHP
दिसंबर तक आ सकता है न्यू इंडिया एश्योरेंस का IPO, कंपनी जल्द दाखिल करेगी DRHP

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस IPO लाने के लिये जल्दी ही बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका जमा करेगी। कंपनी दिसंबर में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ला सकती है। कंपनी अगर आईपीओ लाती है तो वह ऐसा करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पहली साधारण बीमा कंपनी होगी। यह भी पढ़े: IPO से जुटाई गई राशि के उपयोग पर नजर रखेगी निगरानी समिति, दुरुपयोग रोकने के लिए सेबी ने उठाया बड़ा कदम

दिसंबर तक आएगा आईपीओ

न्यू इंडिया एश्योरेंस सार्वजनिक क्षेत्र की चार साधारण बीमा कंपनियों में सबसे बड़ी है। इन कंपनियों पर सरकार का पूर्ण नियंत्रण है। कंपनी के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवासन ने कहा, अगर बाजार स्थिति अनुकूल रही तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी। यह भी पढ़े: सरकार ने दी बड़ी राहत, IPO, बोनस निर्गम व उपहार में दिये शेयरों पर कैपिटल गेन टैक्‍स से छूट

जल्द दाखिल होगा DRHP
न्यू इंडिया एश्योरेंस प्रस्तावित निर्गम के लिये विवरण पुस्तिका जमा करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने समयसीमा दिये बिना कहा कि विवरण पुस्तिका (DRHP) जल्दी ही दाखिल किया जाना चाहिए। यह भी पढ़े: 2018 में आएगा रिलायंस जनरल इंश्‍योरेंस का IPO

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail